- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बयान दर्ज कराने राणे पिता-पुत्र ने...
बयान दर्ज कराने राणे पिता-पुत्र ने मांगा अतिरिक्त समय, शनिवार को होंगे पेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक बेटे नितेश राणे ने दिशा सालियान आत्महत्या मामले में बयान दर्ज कराने के लिए मालवणी पुलिस से अतिरिक्त समय मांगा है। राज्य के विधानसभा सत्र का हवाला देते हुए राणे पिता-पुत्र के वकील सतीश मानेशिंदे ने मालवणी पुलिस को पत्र लिखकर सूचित किया है कि दोनों शनिवार दोपहर एक बजे पुलिस के सामने पेश होंगे। मालवणी पुलिस ने मामले में बयान दर्ज करने के लिए भाजपा विधायक नितेश राणे को गुरूवार सुबह 11 बजे जबकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को शुक्रवार सुबह 11 बजे बुलाया था।
दरअसल नारायण राणे में नितेश की मौजूदगी में मीडिया को दिए बयान में दावा किया था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। उन्होंने मामले में राज्य सरकार के एक मंत्री की ओर भी इशारा किया था। उनके बयान से आहत दिशा के माता-पिता ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर से मुलाकात कर परिवार को बदनाम करने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद राज्य महिला आयोग ने मालवणी पुलिस से प्राथमिक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा और आरोपों को झूठा बताते हुए राणे पिता पुत्र के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। दिशा की मां वासंती सालियान की शिकायत के आधार पर मालवणी पुलिस ने नारायण राणे और नितेश राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच इंस्पेक्टर महेंद्र सूर्यवंशी कर रहे हैं।
Created On :   3 March 2022 7:43 PM IST