- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अब...
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अब हर मंगलवार को ऑनलाइन होगी जनसुनवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अब छात्रों की परीक्षा, परिणाम, डिग्री और अन्य समस्याओं के लिए हर मंगलवार को ऑनलाइन जनसुनवाई होगी। ऑनलाइन जनसुनवाई की लिंक एक दिन पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्र अपनी शिकायत और समस्या लिंक पर प्रेषित कर सकते हैं, जिसका ऑनलाइन समाधान किया जाएगा। यह निर्णय कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन बैठक में लिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विभागों में एडवाइजरी ग्रुप बनाया जाये जिसमें सभी शिक्षक उसके सदस्य होंगे जो छात्रों को ई कंटेंट प्रदान करने के साथ ही रोजगार एवं समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके साथ ही छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा दी गई है।
प्रो. एसएस संधु एवं प्रो. ममता राव कार्यपरिषद सदस्य मनोनीत- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रो. एसएस संधु और प्रो. ममता राव को कार्यपरिषद सदस्य मनोनीत किया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने मनोनयन के आदेश जारी कर दिए हैं।
कॉलेजों में उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करेंगे प्राध्यापक और कर्मचारी 7 कॉलेजों में अब प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं करेंगे। इसके साथ ही कॉलेजों में प्राध्यापकों और कर्मचारियों की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाई है। शुक्रवार को अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. लीला भलावी ने इस आशय के निर्देश सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को जारी कर दिए हैं।
दस्तावेजों का नहीं हो पा रहा ऑनलाइन सत्यापन
कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों का एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतों के कारण दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से छात्रों को सरकारी कॉलेजों में दस्तावेजों का सत्यापन कराने के लिए जाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि कॉलेजों में 5 अगस्त से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हुई है।
Created On :   8 Aug 2020 6:20 PM IST