24 करोड़ से विकसित होगा राँझी अस्पताल

Ranjhi Hospital will be developed with 24 crores
24 करोड़ से विकसित होगा राँझी अस्पताल
जबलपुर 24 करोड़ से विकसित होगा राँझी अस्पताल

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सिविल अस्पताल राँझी में मरीजों के दबाव को देखते हुए अस्पताल की क्षमता 50 बिस्तरों से बढ़ाकर 100 की जा रही है। इसके लिए शासन द्वारा करीब 40 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। साेमवार को निर्माण एजेन्सी म.प्र. भवन विकास निगम के अधिकारियों ने अस्पताल के नए भवन के निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया और भवन की ड्राइंग को अंतिम रूप दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी ने भी भवन विस्तार को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और विभिन्न एजेन्सी के बीच समन्वय एवं समस्त शासकीय स्वीकृति को शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए।

अस्पताल प्रभारी डॉ. संजय छत्तानी ने बताया कि अस्पताल का उन्नयन के लिए कुल लागत राशि लगभग 40 करोड़ रुपए तय हुई है, जिसमें भवन निर्माण 24 करोड़ से होगा, वहीं उपकरण और फर्नीचर के लिए 16 करोड़ खर्च किए जाएँगे। कुल तय राशि से वर्तमान में 12 करोड़ रुपये स्वीकृत भी कर दिए गए हैं,  जिसके बाद जल्द ही काम शुरू होगा। वहीं अस्पताल में अन्य सुविधाओं के साथ अब ऑक्सीजन जनरेटर भी शुरू हो गया है, साथ ही हर्बल गार्डन और फव्वारे का निर्माण किया गया है। भ्रमण के दौरान डॉ. प्रियंक भगत, म.प्र. भवन विकास निगम के संभागीय जनरल मैनेजर एसके बरेले, एजीएम एपी जैन एवं प्रबंधक अनमोल असाटी मौजूद रहे। 


 
 

Created On :   25 April 2023 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story