- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नवजात को हुई दुर्लभ दिल की बीमारी...
नवजात को हुई दुर्लभ दिल की बीमारी शहर में विश्व की पहली सफल सर्जरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । चार दिन के नवजात को दिल की दो दुर्लभ बीमारियाँ थीं जिससे उसका हार्ट दोगुने आकार का हो गया था और शरीर में जाने वाला रक्त फेफड़ों में जा रहा था। जन्म के बाद से ही बच्चे को साँस लेने में मुश्किल हो रही थी। जबलपुर निवासी दंपति के नवजात का जबलपुर हॉस्पिटल में डॉ. केएल उमामहेश्वर ने एंजियोग्राफी पद्धति से सफल ऑपरेशन किया। अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ तथा नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. नीतू यादव ने प्राथमिक जाँच में बच्चे को इन हृदय विकारों से ग्रसित पाया था। डॉ. महेश्वर ने बताया कि हृदय से निकलने वाली महाधमनी की एक नली जो शरीर में रक्त प्रवाह करती है वह वापस हृदय में ही खुल गई थी जिससे दिल का आकार बड़ा हो गया, वहीं एक अन्य नली फेफड़ों में खुल गई थी। यह ऑपरेशन विश्व में पहली बार सफलता पूर्वक किया गया है।
Created On :   14 Aug 2020 2:57 PM IST