रासेयो के छात्रों ने लक्ष्मीपुर में सामाजिक आर्थिक रोजगार स्वच्छता किया सर्वे

Raseo students did socio economic employment cleanliness survey in Laxmipur
रासेयो के छात्रों ने लक्ष्मीपुर में सामाजिक आर्थिक रोजगार स्वच्छता किया सर्वे
पन्ना रासेयो के छात्रों ने लक्ष्मीपुर में सामाजिक आर्थिक रोजगार स्वच्छता किया सर्वे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों का संयुक्त रूप से ०७ दिवसीय शिविर लक्ष्मीपुर स्थित मानसवट में चल रहा है। शिविरार्थी छात्र-छात्रायें विविध गतिविधियों मेंं शामिल हो रहे है। आज तीसरे दिन विद्यार्थियों ने लक्ष्मीपुर बस्ती का भ्रमण किया तथा सामाजिक आर्थिक एवं रोजगार की स्थिति के संबंध में ग्रामीणों के घर पहँुचकर उनसे बिन्दूवार जानकारी प्राप्त करते हुये सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई। विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग समूह में स्वच्छता और शौचालयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा बस्ती में निवारत लोगों से शौचालयों का उपयोग करने एवं घर तथा गांव में साफ-सफाई के लिये प्रेरित किया गया हेै। दोपहर २ बजे बौद्धिक चर्चा के सत्र का आयोजन हुआ जिसमें प्रकृति  और जैवविविधता संरक्षण पर डॉक्टर समीक्षा सिसोदिया एवं डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने शिविरार्थियों को तथ्यात्मक जानकारी देते हुए प्रकृति और जैवविविधता संरक्षण का आवाहन कर मानव अस्तित्व की निरंतरता की निरंतरता हेतु प्रेरित किया। शिविर के योगा सत्र में डॉ. डी.पी. कुशवाहा व प्रशिक्षक रवि रैकवार एवं अश्वनी कुमार ने शिविरार्थियों को परेड के साथ योगाभ्यास भी शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता परबंदा, डॉ. समीक्षा सिसोदिया ने छात्राओं की व्यवस्था व संयुक्त शिविर संचालन में सराहनीय सहयोग किया प्राप्त हो रहा है।

Created On :   24 March 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story