चूहा मार दवा खाने वाला एम्बुलेंस से कूदकर भागा दिमागी रूप से परेशान युवक की मौत 

Rat killed drug-running ambulance and run away from brain-injured youth
चूहा मार दवा खाने वाला एम्बुलेंस से कूदकर भागा दिमागी रूप से परेशान युवक की मौत 
चूहा मार दवा खाने वाला एम्बुलेंस से कूदकर भागा दिमागी रूप से परेशान युवक की मौत 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम सगड़ा महगंवा में दिमागी रूप से बीमार एक 34 वर्षीय  युवक ने बीती रात चूहा मार दवा का सेवन कर लिया था। उसकी हालत बिगडऩे पर उसे शहपुरा अस्पताल ले जाया गया वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल रिफर करने जैसे ही एम्बुलेंस में बैठाया गया वह एम्बुलेंस से कूदकर भाग गया और देर रात उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है। सूत्रों के अनुसार सतेंद्र गोंड ने थाने में सूचना देकर बताया कि गाँव में रहने वाले रामकेशरी ठाकुर ने रात में उसके घर आकर बताया कि उसके छोटे भाई कदम केशरी ने कुछ खा लिया है और उसकी हालत बिगड़ती जा रही है। 
वह तत्काल कदम केशरी के घर पहुँचा और 108 एम्बुलेंस से उसे शहपुरा अस्पताल लेकर पहुँचे। वहाँ पूछताछ करने पर कदम ने चूहा मार दवा खाना बताया जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे इंजेक्शन लगाया और मेडिकल रिफर कर दिया। उसे एम्बुलेंस में बैठाया तो वह एम्बुलेंस से  कूदकर भाग गया। पीछा करके उसे किसी तरह रेलवे लाइन के पास पकड़ा तो वह अस्पताल जाने तैयार नहीं हुआ और अपने घर चला गया था। रात 3 बजे के करीब उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि कदम केशरी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी जिसके कारण उसने चूहा मार दवा का सेवन कर लिया था। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है।

Created On :   4 Aug 2020 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story