- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खत्म हो गया था बिहार के छात्रों के...
खत्म हो गया था बिहार के छात्रों के पास राशन, रेडक्रॉस ने किया इंतजाम
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के कारण कई परिवारों और छात्रों को परेशानी हो रही है, जो राशन था या लोगों के पास थोड़ी बहुत जमा पूँजी है वह भी खत्म हो रही है। कुछ लोग सामने आ रहे हैं तो प्रशासन उनकी मदद भी कर रहा है। ऐसी ही एक सूचना इंडियन रेडक्रास सोसायटी के पास पहुँची कि बिहार के छात्रों के पास राशन खत्म हो गया है। रेडक्रास के सचिव आशीष दीक्षित ने कलेक्टर भरत यादव को इसकी जानकारी दी और तत्काल ही छात्रों तक राहत पहुँचाई गई।
बिहार के 20 छात्र पिछले एक माह से बिलहरी स्थित सरस्वती कॉलोनी में फँसे हुए हैं। छात्र अभिषेक कुमार, सुमन सौरभ, कल्याण, आकाश एवं अन्य ने बताया कि उनके पास अनाज की व्यवस्था नहीं है। इसके बाद रेडक्रास से छात्रों को एक माह का कच्चा राशन जिसमें 40 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो दाल, नमक, तेल, मसाले आदि लेकर पहुँचाए गए।
Created On :   20 April 2020 2:39 PM IST