- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राशन दुकानदारों ने कहा, हमें भी...
राशन दुकानदारों ने कहा, हमें भी मिले सुरक्षा किट - दुकानें बंद रखकर जताया विरोध,
डिजिटल डेस्क जबलपुर । राशन दुकान चलाने वाले एक सेल्समैन की िरपोर्ट पॉजिटिव क्या आई, जिले के सभी राशन दुकानदारों को अपने स्वास्थ्य की िचंता सताने लगी। शहर के राशन दुकानदारों ने गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखीं और माँग की है कि जब तक उन्हें सुरक्षा किट नहीं मिल जाती और उनका भी स्वास्थ्य बीमा नहीं हो जाता वे काम नहीं करेंगे। दुकानदारों का कहना था कि वे जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं और अधिकारी उन पर ही कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। जब तक उन्हें आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक शहर की ज्यादातर दुकानें बंद रखी जाएँगी।
उचित मूल्य दुकान कल्याण समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे एक पत्र में कहा है कि राशन दुकानदारों का 50 लाख का बीमा कराया जाए जैसे स्वास्थ्य व अन्य िवभागों के कर्मचारियों का किया गया है। पीओएस मशीन से अँगूठा लगाकर जो राशन हितग्राहियों को अभी िदया जा रहा है उसे बंद कराया जाए। खाद्यान्न का वितरण रजिस्टर में नाम दर्ज करके ही कराया जाए। बार-बार मशीन में अँगूठा लगाने से कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा है, इसलिये अँगूठा न लगवाया जाए। राशन दुकानों में बहुत ज्यादा भीड़ लग रही है, हम अपनी तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हैं, िफर भी लोग नहीं मानते हैं इसके लिए पुलिस के जवान तैनात किए जाएँ। दुकानों को हर दिन सेनिटाइज कराया जाए। मास्क, सेनिटाइजर व पीपीई किट दुकानदारों को भी दीं जाएँ। तभी दुकानों में वे निश्चिंत होकर काम कर सकेंगे।
सावधानी बरती जानी चाहिए
जिस तरह से एक दुकानदार हमारा संक्रमित हुआ है, उसे देखते हुए सावधानी बरती जानी चाहिए, दुकानदारों की क्या माँगें हैं उसकी सूचना हमारे पास तक नहीं पहुँची है, फिर भी हम अपनी तरफ से शासन तक उनकी बात पहुँचा देंगे ताकि बिना कोई परेशानी के हितग्राहियों को राशन का वितरण होता रहे।
एमएनएच खान, जिला आपूर्ति नियंत्रक
Created On :   24 April 2020 2:41 PM IST