- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एयरपोर्ट में 63 दिन बाद दिखी रौनक...
एयरपोर्ट में 63 दिन बाद दिखी रौनक -यात्रियों के चेहरों पर दिखाई दी घर लौटने की खुशी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 63 दिन बंद रही हवाई सेवा सोमवार को जैसे ही प्रारंभ हुई डुमना एयरपोर्ट में पहले जैसी चहल-पहल नजर आई। यात्रियों में इस बात की खुशी दिखाई दी कि वे घर लौट आए हैं। मगर एयरपोर्ट के बाहर पैसेंजर्स को लेने पहुँचे परिजनों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं किया और भीड़ में ही उनसे मिलने जा पहुँचे। इस दौरान यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग के लिए लाइन लगानी पड़ी। स्पाइस जेट की फ्लाइट से 22 यात्री जबलपुर से दिल्ली रवाना हुए, जबकि 38 यात्री दिल्ली से जबलपुर पहुँचे। मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा स्लॉट न दिए जाने के कारण मुंबई-जबलपुर रूट की फ्लाइट कैंसल रही हैं।
परिजन लपक पड़े मिलने के लिए7 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भले ही एयरक्राफ्ट और टर्मिनल बिल्डिंग तक रहा मगर टर्मिनल बिल्डिंग से बाहर निकलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे ही पैसेंजर्स बाहर आए तो उन्हें लेने पहुँचे परिजन और शुभचिंतकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। कोई गले मिलने में व्यस्त हो गया तो कुछ लगेज उठाने आतुर नजर आए। सुरक्षा कर्मियों द्वारा सख्ती दिखाने के बाद ये टर्मिनल बिल्डिंग से दूर जा सके।
Created On :   26 May 2020 2:42 PM IST