मोदी सरकार का दिल बड़ा होता 25 रुपए घटाते पेट्रोल की कीमत - राऊत

Raut comment on decision of the central government to reduce the excise duty on petrol and diesel
मोदी सरकार का दिल बड़ा होता 25 रुपए घटाते पेट्रोल की कीमत - राऊत
केंद्र पर निशाना मोदी सरकार का दिल बड़ा होता 25 रुपए घटाते पेट्रोल की कीमत - राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए घटाने के केंद्र सरकार के फैसले की पर कटाक्ष किया है। गुरुवार को राऊत ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 5 रुपए घटाकर जनता का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कियदि केंद्र सरकार का दिल बड़ा होता तो दीपावली के मौके पर पेट्रोल की कीमत 25 से 30 रुपए कम की गई होती। राऊत ने कहा कि कई राज्यों की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल की कीमत 5 रुपए कम की है। यदि पेट्रोल की कीमत 50 रुपए कम करना है तो भाजपा को पूरी तरह से हराना होगा। मुझे लगता है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद यह दिन आ जाएगा। राऊत ने कहा कि केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद राज्य सरकार पेट्रोल की कीमतों पर वैट कम करने के बारे में विचार करेगी। लेकिन ईंधन की कीमतों को कम करने की बड़ी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। 

जिप चुनाव में हार के बाद क्यों नहीं टूटी शिवसेना की नींद - दरेकर 

दूसरी तरफ विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने राऊत के बयान पर पलटवार किया है। दरेकर ने कहा कि राऊत को भाजपा और केंद्र सरकार को लेकर पीलिया हो गया है। इसलिए राऊत पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम किए जाने के बावजूद केंद्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं। दरेकर ने कहा कि हम राऊत की बात को एक क्षण के लिए मान लेते हैं कि उपचुनावों में हार के बाद केंद्र सरकार जागी है लेकिन जिला परिषद, पंचायत समितियों के उपचुनाव में शिवसेना चौथे स्थान पर पहुंच गई थी। इसके बावजूद राज्य के विकास के लिए सरकार का नेतृत्व करने वाली शिवसेना की नींद अभी तक नहीं टूटी है। 

 

Created On :   5 Nov 2021 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story