कांग्रेस एससी सेल से राऊत को हटाया, लिलोठिया नए चेयरमैन

Raut removed from Congress SC cell, Lilothia as new chairman
कांग्रेस एससी सेल से राऊत को हटाया, लिलोठिया नए चेयरमैन
वन मैन वन पोस्ट कांग्रेस एससी सेल से राऊत को हटाया, लिलोठिया नए चेयरमैन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस एससी सेल अर्थात अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ.नितीन राऊत को पदमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर राजेश लिलोठिया को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस संंबंध में पत्र जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस में नेताओं के बीच चल रही आपसी स्पर्धा की विविध चर्चाओं के बीच राऊत को चेयरमैन पद से हटाया जाना भी नई चर्चा का विषय हो सकता है। हालांकि पार्टी की ओर से जारी पत्र में साफ लिखा गया है कि एससी सेल में राऊत का सराहनीय योगदान रहा है। गौरतलब है कि विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के शुरू होने के पहले नागपुर क्षेत्र से कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था। राऊत के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, राज्य के युवा खेल मंत्री सुनील केदार भी दिल्ली पहुंचे थे। उसके बाद से कहा जा रहा है कि पटोले व राऊत के बीच स्पर्धा को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 

पहले ही हटने की थी तैयारी 

राऊत समर्थकों के अनुसार, पहले से ही राऊत संगठनात्मक पद से दूर होना चाहते थे। फिलहाल वे राज्य में ऊर्जामंत्री हैं। ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियों से राहत दी जा रही है। वैसे राऊत प्रदेश कांग्रेस में आपसी स्पर्धा के बीच ही एससी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। 28 मार्च 2018 को उनकी नियुक्ति की गई। उस दौरान उन्हें प्रदेश कांग्रेस में सामान्य स्थान भी नहीं मिला था। तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में दिल्ली तक लॉबिंग करनेवालों में राऊत का नाम भी गिनाया जा रहा था। देश में अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित 84 लोकसभा क्षेत्रों व सभी राज्यों की अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों पर संगठनात्मक कार्य करने की जिम्मेदारी राऊत को दी गई थी। राऊत ने तमिलनाडु व पंजाब में अनुसूचित प्रकोष्ठ के बड़े कार्यक्रम लिए थे। फिलहाल यह तय नहीं है कि राऊत को कोई नई जिम्मेदारी तो नहीं दी जा रही है।  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद 3 जुलाई 2019 को राऊत ने एससी सेल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उसे स्वीकार नहीं किया था। 

राज्य और विधानसभा क्षेत्र में अधिक ध्यान दे पाऊंगा

डॉ. नितीन राऊत, पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस एससी सेल के मुताबिक मंत्री बनने के बाद ही मुझे वन मैन  वन पोस्ट की सूचना पार्टी से मिली थी। मंत्री बनते ही छत्तीसगढ़ के ताम्रध्वज साहू को ओबीसी सेल से मुक्त किया गया, लेकिन मुझे पद पर ही रखा। अब मैं राज्य और अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिक ध्यान दे पाऊंगा। नए अध्यक्ष को बधाई। 

 

Created On :   26 Dec 2021 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story