- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राऊत ने कहा - इजराइल में...
राऊत ने कहा - इजराइल में प्रधानमंत्री नेतन्याहू से इस्तीफा मांगा जा रहा है, भारत में भी आ सकता है ऐसा वक्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कोरोनाकाल में बढ़ी बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। राऊत ने कहा कि यदि नौकरियों जाने की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो देश में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांग सकते हैं। रविवार को राऊत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के साप्ताहिक स्तंभ रोखठोक में कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी दोस्त हैं। इजराइल में आर्थिक संकट और कोरोना महामारी संबंधी विफलता से गुस्साए लोगों ने जगह-जगह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इजराइल की जनता नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग कर रही है। ऐसा वक्त भारत में भी आ सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों के धैर्य की एक सीमा है। केवल उम्मीद और वादों पर लोग जिंदा नहीं रह सकते हैं। राऊत ने कहा कि कोरोना महामारी ने 10 करोड़ बेरोजगार लोगों को खड़े कर दिए हैं।
कोरोनाकाल में 40 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। व्यापार और उद्योगों को लगभग चार लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मध्यमवर्गीय समाज के लोगों की नौकरियां चली गई है। उनकी समस्या का समाधान क्या है? राऊत ने कहा कि मोदी भी इस बात से सहमत होंगे कि भले ही भगवान राम का वनवास खत्म हो गया है। अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन होने वाला है। लेकिन मौजूदा हालात मुश्किल हैं। किसी ने अपने जीवन में पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया होगा।
राऊत ने पूछा कि क्या भारत में आए राफेल विमानों में बेरोजगारी और आर्थिक संकट को खत्म करने की क्षमता है? राऊत ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र में भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी और पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी। लेकिन संकट के बारे में कोई नहीं बोल रहा है। भूख और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं कर रहा। आपदा को अवसर में बदलने की बात कहना आसान है लेकिन यह कोई नहीं जानता है कि लोग संकट से कैसे जूझ रहे हैं।
Created On :   3 Aug 2020 1:42 PM IST