कच्चा मकान गिरा, मां और दादी समेत मलबे में दबे मासूम भाई-बहन 

Raw house collapsed, innocent brothers and sisters buried under rubble including mother and grandmother
कच्चा मकान गिरा, मां और दादी समेत मलबे में दबे मासूम भाई-बहन 
कच्चा मकान गिरा, मां और दादी समेत मलबे में दबे मासूम भाई-बहन 

डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव कस्बे में कच्चा मकान गिरने से दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर को सम्पतिया बाई 50 वर्ष अपनी बहू सियावती पति स्वर्गीय भगवानदीन 28 वर्ष, नातिन अनुराधा 5 वर्ष और नाती राहुल 3 वर्ष के साथ खाना खा रही थी, तभी अचानक जर्जर घर की दीवारें भरभरा कर बैठ गईं जिससे चारों लोग मलबे में दब गए। घटना होते ही चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकालते हुए फौरन जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात सास, बहू को छुट्टी दे दी गई तो पैर में चोट के कारण बालिका का एक्स-रे कराया गया जबकि राहुल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीडि़तों से मुलाकात की और इलाज की समुचित व्यवस्था कराते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।
 

Created On :   19 July 2021 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story