चुनावी माहौल में कच्ची शराब बनाने वाले हुए सक्रिय

Raw liquor makers became active in the election environment
चुनावी माहौल में कच्ची शराब बनाने वाले हुए सक्रिय
गोंदिया चुनावी माहौल में कच्ची शराब बनाने वाले हुए सक्रिय

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। िजले में ग्राम पंचायतों का चुनावी माहौल दिखाई दे रहा है। 7 दिसंबर की शाम से चुनाव प्रचार शुरू होने जा रहा हंै। इसके पूर्व से ही 348 ग्रापं में चुनावी रंग देखने को मिल रहा हंै। ऐसे में कच्ची शराब निर्माण करने वाले अवैध व्यवसायी सक्रिय हो चुके हंै, क्योंंकि मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए देशी-विदेशी सहित महुआ फूल की कच्ची शराब की मांग अधिक बढ़ जाती हंै। ऐसे अवैध व्यवसायियों पर नियंत्रण रखने के लिए जिला पुलिस ने पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। चुनाव किसी भी प्रकार का क्यों न हो मतदाताओं को रिझाने के लिए उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं की मांग के अनुसार उनकी मांग पूरी करना पड़ता है।  जिसमे सबसे अधिक मांग बढ़ जाती है तो शराब की। ऐसे मंे उम्मीदवार बड़े पैमाने पर देशी-विदेशी सहित कच्ची शराब खरीदते है। कच्ची शराब व्यवसाय में लिप्त अवैध व्यवसायी ग्रापं के चुनाव को देखते हुए सक्रिय हो चुके है। जिले में सबसे अधिक अवैध रूप से महुआ फूल की कच्ची शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है क्योंकि ग्रीष्मकाल में महुआ फूल का उत्पादन अधिक होता है जिसका उपयोग सबसे अधिक शराब बनाने के लिए किया जाता है। जिले में ग्रापं का चुनावी माहौल शुरू हो चुका है जो 20 दिसंबर तक शुरू रहेगा। चुनावी माहौल अपने पक्ष मंे किस तरह से बने इसके लिए मतदाताओं की मांगांे को उम्मीदवारों द्वारा पुरा करना होता है। जिसमे सबसे अधिक मांग शराब की होती है जिसे देखते हुए अवैध रूप से शराब का निर्माण करने वाले व्यवसायी सक्रिय हो चुके है। पुलिस ने भी ऐसे अवैध व्यवसायियों पर नकेल कसने के लिए गश्त बढ़ाकर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। 
  


 

Created On :   4 Dec 2022 1:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story