अग्निपथ योजना के विरोध में रायुकां का प्रदर्शन

Rayukan protest against agneepath plan
अग्निपथ योजना के विरोध में रायुकां का प्रदर्शन
नागपुर अग्निपथ योजना के विरोध में रायुकां का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अग्निपथ भर्ती योजना-2022 के विरोध में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। सोमवार को वेरायटी चौक पर प्रदर्शन का नेतृत्व रायुकां के शहर अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने किया। कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोकने का प्रयास किया और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है। दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया गया है। अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को भविष्य बनाने के समय ही रोजगार का सपना दिखाकर सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में नूतन रेवतकर, संतोषसिंह, सौरभ मिश्रा, शशिकांत ठाकरे, संजय तिवारी, अमोल पारपल्लीवार, अमित पिचकाटे, अनिल बोकडे, प्रणय जांभुलकर, सरवर अंसारी, शुभम टेकाडे, अरविंद भाजीपाले, राजेश अधव,  नंदकिशोर माटे, हाजी अजहर पटेल, तौशिफ शेख, दिनेश सालवे, नागेश देडमुठे, राहुल पांडे, रुद्र धाकडे, विशाल खरे, विश्वजीत सावडिया, राजेश तिवारी आदि शामिल थे। 

Created On :   21 Jun 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story