रज्जाक के अंगरक्षकों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त

Razzaqs bodyguards licenses will also be canceled
रज्जाक के अंगरक्षकों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त
कटनी में दो और रिश्तेदारों के नाम लाइसेंस जारी होने की जानकारी रज्जाक के अंगरक्षकों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त



डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार करने व घर से बरामद हुए हथियारों के जखीरों की जाँच में जुटी एसआईटी के सामने रोजना नये खुलासे हो रहे हैं। जाँच के दौरान पता चला कि रज्जाक के दो और रिश्तेदारों के नाम पर कटनी से शस्त्र लाइसेंस जारी हुए हैं। उक्त लाइसेंस निरस्त कराने के लिए भी एसआईटी द्वारा कटनी कलेक्टर के नाम पत्र लिखा जा रहा है। वहीं रज्जाक के दोनों अंगरक्षकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
ज्ञात हो कि रज्जाक के घर से बरामद हथियारों में करीब 20 से अधिक लाइसेंस परिजनों व करीबियों के नाम पर जारी होने की जानकारी एसआईटी को लगी थी। उक्त जानकारी के आधार पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर कटनी सहित अन्य जिलों के जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर जानकारी माँगी गयी थी और उसी आधार पर कटनी जिला दंडाधिकारी द्वारा रज्जाक की पत्नी, भाई व बहुओं के नाम पर जारी 6 व कमरूल इबाद के नाम से जारी लाइसेंस निरस्त कर दिया था। जानकारोंं के अनुसार एसआईटी को पता चला कि कटनी से ही रज्जाक के एक और भाई मो. अब्बास और भांजे मो. रफीकउद्दीन के नाम से भी शस्त्र लाइसेंस जारी किए गये हैं और इन लाइसेंसों को निरस्त कराने के लिए भी कटनी कलेक्टर के नाम पत्र लिखा गया है।
रीवा और मुरैना के हैं अंगरक्षक

जाँच टीम के अनुसार रज्जाक की गिरफ्तारी के बाद अंगरक्षक संतोष सिंह निवासी मुरैना व उमेश ओझा रीवा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह अभी तक उपस्थित नहीं हुए हैं। इन दोनों अंगरक्षकों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए एसआईटी द्वारा रीवा व मुरैना कलेक्टर को पत्र लिखकर लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की जाएगी।
फंड मैनेजर की तलाश

एसआईटी की जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि अब्दुल रज्जाक की कमाई का पूरा हिसाब किताब सन्नी नामक व्यक्ति देखता था। इस बात की पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद अब पुलिस सन्नी की पतासाजी में जुटी है जो कि रज्जाक की गिरफ्तारी के बाद से ही गायब है।
पुराने अपराधों की समीक्षा

जानकारों के अनुसार एसआईटी द्वारा रज्जाक के पुराने अपराधों की भी समीक्षा की गयी है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि उसके पुराने साथियों में कज्जू उर्फ कदीर है जो कि कई मामलों में रज्जाक के साथ था। जानकारों के अनुसार कज्जू के खिलाफ कुछ माह पूर्व ही कार्रवाई की गयी थी और उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए गये थे उसके बाद से वह फरार है।

 

Created On :   7 Sept 2021 12:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story