आधार नंबर संग्रहण के लिए पुन: निर्देश जारी

Re-instruction issued for Aadhaar number collection
आधार नंबर संग्रहण के लिए पुन: निर्देश जारी
 पन्ना आधार नंबर संग्रहण के लिए पुन: निर्देश जारी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत ०1 अगस्त से मतदाता सूची में पूर्व से दर्ज मतदाताओं के आधार नंबर का संग्रहण कर प्रारूप 6 ख में दर्ज किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त कार्य की प्रगति कम होने पर सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को पुन: निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही कार्य की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। पन्ना जिले की तीन विधानसभा अंतर्गत वर्तमान में कुल दर्ज मतदाताओं की संख्या 7 लाख 38 हजार 341 है। एक माह में लगभग 50 प्रतिशत मतदाताओं के आधार संग्रहण का कार्य ही हो सका है। बीएलओ द्वारा मतदाताओं से संपर्क कर आधार संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता आयोग के पोर्टल पर स्वयं भी आधार नंबर फीड कर सकते हैं।।

Created On :   5 Sept 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story