व्यावहारिकता एवं मानवीय तरीके से पूरे करें राजस्व लक्ष्य - परिवहन मंत्री

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
व्यावहारिकता एवं मानवीय तरीके से पूरे करें राजस्व लक्ष्य - परिवहन मंत्री

डिजिटल डेस्क, 27 जुलाई। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व संग्रह के विभागीय लक्ष्यों को पूरा करने में व्यावहारिक एवं मानवीय दृष्टिकोण एवं तौर-तरीके ही अपनाएं। सड़क पर इंस्पेक्टर राज दिखाई नहीं देना चाहिए। किसी भी हाल में ऎसा व्यवहार नहीं करें जिससे आम व्यक्ति, ट्रक, टेक्सी-बस चालक को परेशानी का सामना करना पडे़। इसके अलावा नए मोटर व्हीकल में अत्यधिक बढ चुकी जुर्माना राशि में व्यावहारिकता के आधार पर क्या संशोधन किया जा सकता है वे इसकी समीक्षा भी कराएंगे। श्री खाचरियावास ने सोमवार को परिवहन भवन में विभाग के आरटीओ एवं डीटीओ को वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से ये निर्र्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि टारगेट के नाम पर किसी को आमजन को परेशान करने की छूट नहीं दी जाएगी। अभी मार्च दूर है और कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है। लोगों के पास रोजगार का संकट है, ट्रासपोर्टर्स की हालत भी अच्छी नहीं है। ऎसे में सरकार आमजन को राहत देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग के राजस्व लक्ष्य पूरे करने की कोशिश की जानी चाहिए लेकिन वर्तमान समय में विशेष परिस्थितियों के कारण अधिकारियों का व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। नए एमवी एक्ट में कई प्रावधानों में जहां और समीक्षा कर राहत दी जा सकती है, वे इसके लिए प्रयास करेंगे। परिवहन मंत्री ने सभी आरटीओ डीटीओ को निर्देश दिए कि प्रदेश में कोई भी बस बिना परमिट नहीं चलनी चाहिए। इसी तरह किसी भी टेक्सी या जीप में अनुमति से ज्यादा सवारी नहीं चलनी चाहिए। इसके लिए टेक्सी स्टेण्ड्स टेक्सी चालकों को समझाइश कर पहले ही बता दिया जाए। विभिन्न आरटीओ द्वारा आरसी एवं लाइसेंस को डाक द्वारा भेजे जाने की व्यवस्था में खामियां और अनावश्यक देरी की शिकायत पर परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि यह व्यवस्था खत्म की जाएगी। उन्होंने सभी आरटीओ-डीटीओ को निर्देश दिए कि प्राइवेट फाइंनेंसर द्वारा बाडे़ में बंद वाहनों की जाच करें और टेक्स बकाया होने पर उन्हें अपने कब्जे में लें। परिवहन मंत्री ने वीडियो कांफे्रंस में विभिन्न आरटीओ, डीटीओ कार्यालयों में आगन्तुकों के लिए बैठक एवं शौचालय, पूछताछ कक्ष की व्यवस्था, प्रवर्तन की स्थिति, बालवाहिनियों एवं एम्बुलेंस की चैकिंग, मोटरयान अधिनियम के प्रचार-प्रसार, सेवाओं की गारंटी के बारे में स्थिति, राजस्व लक्ष्य आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर राज्य सेवा के प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त प्रवर्तन श्री हर सहाय मीना, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त नियम श्री आर.सी.यादव, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा श्री हरीश कुमार शर्मा, संयुक्त परिवहन आयुक्त आईटी श्री धर्मेन्द्र कुमार, संयुक्त परिवहन आयुक्त नियम श्री विनोद कुमार एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। ----

Created On :   28 July 2020 3:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story