परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नि के बीच हुई सुलह

Reconciliation between husband and wife in family counseling center
परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नि के बीच हुई सुलह
पन्ना परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नि के बीच हुई सुलह

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पुलिस परिवार केन्द्र में पहँुचे पति-पत्नि के विवाद को काउंसलिंग कर निराकृत किया गया। जिसके बाद वे आपस में रहने के लिये तैयार हो गये। पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र की उपनिरीक्षक नजमून निशा एवं काउसलर लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि पन्ना शहर के किशोरगंज मोहल्ला निवासी सलमान खांन पिता आन मोहम्मद ने परिवार परामर्श केन्द्र में आवेदन दिया था कि उसकी पत्नि मायके से नही आ रही है। कई बार लेने जा चुका हूँ लेकिन उसने आने से मना कर दिया। जिस पर सलमान खांन की पत्नि शहनाज बानो पुत्री सलीम मोहम्मद निवासी ग्राम पाली थाना गुनौर को बुलाया गया। परिजनों के साथ उपस्थित शहनाज बानों की अपनी पति को लेकर शिकायत थी कि वह उसके साथ मारपीट गाली-गलोैच करता है उसे खर्चा भी नही देता। यदि वह शराब पीना छोड़ दे मारपीट नही करें तो वह उसके साथ रहने में के लिये तैयार है। इस पर पति सलमान ने बताया कि उसकी पत्नि समय पर खाना बनाके नही देती जल्दी-जल्दी मायके चली जाती है यदि वह मेरी बात मानें और जल्दी-जल्दी मायके नही जायें तो मैं उसके साथ शराब पीकर मारपीट नही करूँगा तथा खर्चा भाी दूँगा। परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नि को उनके रिश्तो के सामाजिक महत्व और जीवन में महत्व को समझाया गया जिस पर वे आपस में राजी-खुशी के साथ रहने को तैयार हो गये।


 

Created On :   12 March 2022 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story