रिकॉर्ड रक्तदान: 7 घंटे में एकत्रित हुआ 3 हजार यूनिट ब्लड

मेगा रक्तदान शिविर में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं सम रिकॉर्ड रक्तदान: 7 घंटे में एकत्रित हुआ 3 हजार यूनिट ब्लड

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संस्कारधानी ने बुधवार को रिकॉर्ड रक्तदान कर इतिहास रच दिया। मेगा रक्तदान शिविर में 3 हजार से ज्यादा लोग रक्तदान कर रिकॉर्ड का हिस्सा बने, जबकि लक्ष्य 2 हजार यूनिट का था। प्रदेश में एक दिन में 2 हजार 919 यूनिट रक्त संग्रह का रिकॉर्ड शाजापुर जिले के नाम था, जो कि अब टूट चुका है। शहरवासियों ने गजब का उत्साह दिखाते हुए 3 हजार 10 यूनिट रक्त 8 घंटे से भी कम समय में डोनेट कर दिया। शहर में 12 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जहाँ शिविर के आरंभ होते ही लंबी कतारें नजर आने लगीं। पीडि़त मानवता की सेवा और किसी का जीवन बचाने का जज्बा लिये रक्तदाता सुबह से ही अपने नजदीकी कैम्प पहुँचने लगे थे। कतारों में लगे युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। महिलायें भी रक्तदान में पीछे नहीं रहीं। जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस मेगा रक्तदान शिविर में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत आम लोगों ने हिस्सा लिया।
इस तरह बढ़े रिकॉर्ड की ओर
- दो. 12 बजे तक 909 यूनिट
- दो. 1 बजे तक 1596 यूनिट
- दो. 2 बजे तक 2117 यूनिट
- दो. 3 बजे तक 2480 यूनिट
- शाम 4 बजे तक 2765 यूनिट
- शाम 5 बजे तक 2919 यूनिट
- शाम 5:30 बजे तक 3010 यूनिट
गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड जबलपुर ने तोड़ा
संस्कारधानी ने एक दिन में 12 स्थानों पर 7 घंटे में 3 हजार 10 यूनिट रक्त संग्रह कर शाजापुर जिले को पीछे छोड़ दिया। शाजापुर में 23 मार्च 2022 को 22 स्थानों पर 12 घंटे में 2 हजार 887 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ था, तब इस रिकॉर्ड को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल किया गया था। अब जबलपुर ने नया रिकॉर्ड बनाकर कीर्तिमान रचा है।
क्यों पड़ी मेगा रक्तदान शिविर की जरूरत
कोविड के बाद शासकीय ब्लड बैंकों में रक्त की कमी आ गई थी। इसके अलावा थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों, एनीमिया की शिकार गर्भवती महिलाओं तथा दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल हुये व्यक्तियों को रक्त समय पर उपलब्ध हो सके, इसलिए कलेक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा यह प्रयास किया गया।
कहाँ कितने यूनिट रक्तदान
ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज- 589
मानस भवन - 483
सेंट अलॉयसियस कॉलेज- 348
श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज- 337
ज्ञानगंगा इंजीनियरिंग कॉलेज - 270
आईएमए हॉल- 230
नगर निगम मुख्यालय- 210
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज- 163
गुजराती मंडल - 154
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय - 84
हाईकोर्ट बार - 74
तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज- 66
तीन ब्लड बैंकों ने किया कलेक्शन
मेडिकल कॉलेज-1543 यूनिट
विक्टोरिया अस्पताल- 759
एल्गिन अस्पताल- 706
कलेक्टर ने जताया आभार
रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. संजय मिश्रा, जिला रेडक्रॉस उपाध्यक्ष डॉ. राजेश धीरावाणी एवं मेगा रक्तदान शिविर के समन्वयक डॉ. सुनील मिश्रा ने रक्तदान शिविरों का भ्रमण किया, वहीं रिकॉर्ड रक्तसंग्रह के लिए कलेक्टर ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया और मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल एवं एल्गिन अस्पताल के चिकित्सकों, ब्लड बैंक प्रभारियों, निजी अस्पतालों के चिकित्सकों, ब्लड कलेक्शन टीम, पैरा मेडिकल एवं तकनीकी स्टाफ की भी सराहना की।पी-4
केंद्रों पर कुछ ऐसा रहा नजारा
सेंट अलॉयसियस कॉलेज सदर- मेगा रक्तदान शिविर की शुरुआत यहीं से हुई। यहाँ 348 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। शुभारंभ विधायक अशोक रोहाणी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी., रेडक्रॉस उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया, ननि अध्यक्ष रिकुंज विज, पार्षद कृष्णा चौधरी एवं प्राचार्य डॉ. फा. वल्लन अरासू की मौजूदगी में हुआ।
मानस भवन-संभागायुक्त बी चंद्रशेखर और पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने कैम्प का शुभारम्भ किया। नि:शक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश संदीप रजक, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिंह एवं नम: शिवाय अरजरिया, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया मौजूद थे। यहाँ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा के साथ अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया, उपाध्यक्ष श्री बड़ेरिया एवं सचिव आशीष दीक्षित ने भी रक्तदान किया।
नगर निगम- नगर निगम मुख्यालय में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, ननि अध्यक्ष रिकुंज विज एवं अधिकारियों की मौजूदगी में शुरुआत हुई। सबसे पहले महापौर और ननि अध्यक्ष ने ही रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तवीरों का सम्मान भी किया गया। महापौर ने विभिन्न केंद्रों पर जाकर लोगों का उत्साह भी बढ़ाया।
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय- मुख्य अतिथि रेडक्रॉस उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार रहे। इस मौके पर बलदीप मैनी, प्राचार्य डॉ. एएस महोबिया, माइकल कपूर, पार्षद श्याम कनोजिया, आयुष अधिकारी अर्चना मरावी समेत अन्य लोग
मौजूद रहे। यहाँ पर साइंस कॉलेज के साथ रादुविवि समेत अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों की सहभागिता रही।
बड़ेरिया ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. यहाँ रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने पहुँचे। इस मौके पर रेडक्रॉस उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया, समन्वयक डॉ. आशीष दीक्षित, बड़ेरिया ग्रुप के शंभू दयाल बड़ेरिया, मेट्रो अस्पताल के डायरेक्टर राजीव बड़ेरिया, ज्वॉइंट डायरेक्टर यतिन महीधर और डॉ. शैलेंद्र राजपूत, संस्थान डायरेक्टर डॉ. राजीव खत्री मुख्य रूप से मौजूद रहे।
तक्षशिला इंजीनियरिंग कॉलेज- शिविर का शुभारंभ रेडक्रॉस उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार की मौजूदगी में हुआ। इस मौके पर तहसीलदार सुश्री रश्मि चौधरी, नोडल अधिकारी एसएस मरकाम, संस्था चैयरमैन एससी मसुरहा, सचिव पीके तिवारी, एनसीसी ऑफिसर डॉ. संजय तिवारी समेत अन्य की मौजूदगी रही।
ज्ञानगंगा इंजीनियरिंग कॉलेज- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. की मौजूदगी में शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर डॉ. रजनीत जैन, पंकज गोयल, अपूर्व सिंघई, विशेष जैन, नोडल अधिकारी प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
हाईकोर्ट बार- अध्यक्ष संजय वर्मा व सचिव परितोष त्रिवेदी के नेतृत्व सिल्वर जुबली हॉल में शिविर आयोजित हुआ। अधिवक्ता रवीन्द्र श्रीवास्तव, बृजेश उपाध्याय, अमिताभ भारती जैन, अजय शुक्ला व अन्य ने रक्तदान किया।
श्रीराम इंजीनियरिंग कॉलेज- यहाँ विधायक विनय सक्सेना की मौजूदगी में शिविर की शुरुआत हुई। कॉलेज के स्टूडेंट्स समेत स्टाफ ने भी रक्तदान में उत्साह दिखाया।
गुजराती मंडल- पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया ने शिविर में पहुँचकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल- शिविर की शुरुआत विधायक सुशील तिवारी इंदु की मौजूदगी में हुई। इस मौके पर अध्यक्ष डॉ. पवन स्थापक, डॉ. पुष्पराज पटेल समेत अन्य मौजूद रहे। यहाँ आईएमए सहित स्टैंडर्ड मारुति के कर्मचारी समेत विभिन्न संस्थाओं से लोग रक्तदान करने पहुँचे।
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रांझी- विधायक अशोक रोहाणी ने यहाँ शिविर में पहुँचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन एवं प्रोफेसर्स की मौजूदगी रही।

 

Created On :   7 Sept 2022 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story