नागपुर में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन, एक ही दिन में 76 हजाोर 182 लोगों को लगा टीका

Record breaking vaccination in Nagpur, 76 thousand 182 people got vaccinated in a single day
नागपुर में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन, एक ही दिन में 76 हजाोर 182 लोगों को लगा टीका
नए वैरियंट को लेकर प्रशासन सजग नागपुर में रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन, एक ही दिन में 76 हजाोर 182 लोगों को लगा टीका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार को जिले में कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बना। इस दिन 76 हजार 182 लोगों को टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही शहर में टीकाकरण का आंकड़ा 30 लाख पार कर चुका है। अब तक 30 लाख 60 हजार लोगों ने टीके लगवाए हैं। एक सुखद खबर यह भी है कि 1 दिसंबर से पहला व दूसरा डोज लेने वालों को पहले की तरह नि:शुल्क टीके लगाए जाएंगे। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। नागरिकों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए टीकाकरण कर स्वयं को और अपने शहरवासियों को सुरक्षित करने का आह्वान किया गया है।

आधार कार्ड नहीं तो भी लगवा सकेंगे टीके 
मनपा द्वारा 150 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। शहर में 19.73 लाख पात्र नागरिक हैं। 18 साल से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। 19 लाख से अधिक लोगों ने पहला व 11 लाख से अधिक लोगों ने दूसरा डोज लिया है। मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नागरिकों को जितना जल्द हो सके, टीके के दोनों डोज लेने का आह्वान किया है। अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने बताया कि मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू की गई थी। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर्स, सरकारी कर्मचारी, दूसरे चरण में ज्येष्ठ नागरिक, बीमारियों से ग्रस्त लोगों को टीके लगाए गए। इसके बाद 18 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया। इनमें विदेश में जाने वाले, विद्यार्थी, दिव्यांग, भिखारी आदि को टीके लगाए जा रहे हैं। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, एेसे लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। हर घर दस्तक मुहिम अंतर्गत लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस तरह शहर में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है। 

शहर में टीकाकरण की स्थिति
पहला डोज लेनेवालों की कुल संख्या 18 लाख 88 हजार 570 हो गई है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी 49645, फ्रंटलाइन वर्कर्स 56956, 18 प्लस 1060992, 45 प्लस सामान्य 350695, 45 प्लस कोमार्बिड 105564, 60 प्लस सभी 264718 शामिल हैं। 
दूसरा डोज लेनेवालों की कुल संख्या 11 लाख 47 हजार 800 हो चुकी है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी 30412, फ्रंटलाइन वर्कर्स 39224, 18 प्लस 542665, 45 प्लस सामान्य 297084, 45 प्लस कोमार्बिड 44543, 60 प्लस सभी 193872 शामिल हैं। 
पहला और दूसरा मिलाकर कुल 30 लाख 36 हजार 370 टीकाकरण हो चुका है।

Created On :   1 Dec 2021 5:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story