- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नए वैरिएंट की आशंका के बीच टूटा...
नए वैरिएंट की आशंका के बीच टूटा रिकॉर्ड, एक ही दिन में 45 हजार से अधिक वैक्सीनेशन, नहीं खुलेंगे स्कूल- कॉलेज- धार्मिक स्थल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को जिले में टीकाकरण का रिकॉर्ड टूटा। कुल 45 हजार 839 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शहर में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं होने से रविवार को मनपा व अन्य सरकारी केंद्रों पर वैक्सीनेशन नहीं होगा। यह जानकारी अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने दी है।
ऐसी रही स्थिति
23 जून को शहर में 23 हजार 703 और ग्रामीण क्षेत्र में 18 हजार 18 मिलाकर कुल 41 हजार 721 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी।
26 जून को शहर के 116 केंद्रों पर 30 हजार 313 लोगों ने वैक्सीन लगाई। इनमें पहला डोज लेनेवालों की संख्या 22 हजार 398 रही।
ग्रामीण में 121 सेंटर पर 15 हजार 526 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 11 हजार 694 को पहला और 3832 को दूसरा डोज लगा।
नीरी में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की पहचान के लिए उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग की जाती है। यह बहुत लंबी प्रक्रिया होती है। सिक्वेंसिंग के बाद उस सैंपल को जांच के लिए मशीन में रखा जाता है, जिससे वैरिएंट के बारे में जानकारी मिलती है। नागपुर के नीरी की लैब में यह जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू हो चुकी।दूसरी लहर में बड़ी संख्या में मरीज मिले। संक्रमण में तेजी का कारण डबल म्यूटेट वायरस रहा। जांच के लिए सैंपल फरवरी में भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट देरी से जुलाई में आई। तब तक संक्रमण बुरी तरह फैल चुका था। दरअसल, जिनोम सिक्वेंसिंग में समय लगा। आवश्यकता को देखते हुए समय में कमी लाने के उद्देश्य से यहीं पर जीनोम सिक्वेंसिंग पर बल दिया गया। अब राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (नीरी) की मॉलिक्यूलर लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू किया गया है। नए वैरिएंट की जांच के लिए दिल्ली आईसीएमआर, पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी या हैदराबाद में नमूने भेजे जाते हैं। वहां पर जीनोम सिक्वेंसिंग होती है। फिर जांच होती है, इसमें समय लगता है। अब नागपुर में ही आधी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इससे समय की बचत हो रही है। मरीजों को इससे सहूलियत होगी।
आदेश जारी - नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, स्विमिंग पूल, मॉल, सिनेमागृह, मल्टीप्लेक्स, नाट्यगृह
कोविड का नए वायरस डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरियंट के संक्रमण की आशंका गहराने लगी है। बचाव के लिए अनलॉक का समय रात 8 से घटाकर शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी. और जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने शनिवार को आदेश जारी किए। नागपुर शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्र में यह आदेश लागू होगा। नए आदेश के अनुसार, शाम 4 बजे के बाद सब कुछ बंद रहेगा। आवश्यक सेवा को सप्ताह के सातों दिन और गैर-आवश्यक सेवा को सोमवार से शुक्रवार तक छूट रहेगी। सोमवार 28 जून से नए आदेश पर अमल किया जाएगा। शाम 5 बजे तक जमावबंदी और उसके बाद संचारबंदी लागू रहेगी।
किराना, अनाज, सब्जी, दूध तथा अन्य आवश्यक वस्तु के दुकान व प्रतिष्ठान
कृषि से संबंधित क्षेत्र
लोकल ट्रेन (मेडिकल, आवश्यक सेवा तथा महिलाओं के लिए)
सरकारी व निजी कार्यालय (50 प्रतिशत क्षमता के साथ विशेष छूट दिए गए छोड़ अन्य)
निर्माणकार्य (कार्यस्थल पर कामगारों के रहने की शर्त के अधीन)
मनोरंजन पार्क (बिना वाटर स्पोर्ट्स)
लाइब्रेरी, वाचन कक्ष, अध्ययन कक्ष
आधार कार्ड सेंटर
कौशल विकास संस्था, जैसे मेडिकल स्किल कोविड प्रबंधन
शासकीय, अर्धशासकीय प्रशिक्षण संस्थान
गोरेवाड़ा जंगल सफारी, महाराजबाग, बॉटनिकल गार्डन
बोटिंग
जिम, सैलून, ब्यूटी सेंटर, स्पा, वेलनेस सेंटर (50 प्रतिशत क्षमता)
सार्वजनिक बस सेवा (पूर्ण क्षमता, बिना खड़े किए
गैर-आवश्यक सेवा दुकान तथा प्रतिष्ठान
सामाजिक, सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम (हॉल की 50% क्षमता)
यह सेवा नियमित रहेगी
ई-कॉमर्स सर्विस, माल ढुलाई (अधिकतम 3 व्यक्ति), अंतर जिला यात्रा (स्टेज 5 जिले में स्टॉपेज से बैठनेवालों को ई-पास जरूरी)।
उत्पादन : आवश्यक वस्तु तथा कच्चा माल उत्पादन, निरंतर चलनेवाले उद्योग, राष्ट्रीय सुरक्षा तथा आयुध निर्माणी, डाटा सेंटर, क्लाउड सर्विस प्रदाता उद्योग व अन्य अावश्यक वस्तु उत्पादन।
निर्यात संबंधी उत्पाद
निर्यात से संबंधित उत्पादन क्षेत्र जो गैर-आवश्यक श्रेणी में है, लेकिन निरंतर चालू रखा जाता है। 50 प्रतिशत कर्मचारी संख्या में शुरू रखे जा सकेंगे।
यह बंद रहेंगे...
मॉल, सिनेमागृह, मल्टीप्लेक्स, नाट्यगृह, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेस, धार्मिक स्थल, स्विमिंग पूल।
Created On :   27 Jun 2021 4:04 PM IST