- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पहली बार 18+ को लगे रिकॉर्ड टीके,...
पहली बार 18+ को लगे रिकॉर्ड टीके, केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाई
जिले में 11 हजार ने लगवाया टीका, कोविशील्ड को लेकर जारी हुई गाइडलाइन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बुधवार को 18+ कैटेगरी में अब तक सबसे ज्यादा टीके लगे। इस दिन 6 हजार 871 युवाओं ने टीका लगवाया। विभाग द्वारा इसके लिए केंद्रों की कैपेसिटी बढ़ाई गई थी। वहीं जिले में टीकाकरण का आँकड़ा 5 लाख पार कर गया। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण में 19 मई तक 5 लाख 47 लोगों को पहला और दूसरा डोज लगा। इनमें से 3 लाख 96 हजार 268 को पहला और 1 लाख 3 हजार 779 को दूसरा डोज लग चुका है। कोरोना संक्रमण काल में वैक्सीनेशन राहत की किरण लेकर आया, लेकिन इसकी रोशनी ग्रामीण क्षेत्रों से अब भी दूर है।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को लगातार टीके लगवाने प्रेरित किया जा रहा है। मैसेजेस के अलावा फोन करके भी लोगों को केंद्र में आने कहा जा रहा है, इसके बाद भी लोग नहीं पहुँच रहे हैं। वैक्सीन कोरोना से लड़ाई में सबसे अहम शस्त्र है, यह बात लोगों को समझनी होगी।
नई गाइडलाइन के हिसाब से ही कोविशील्ड का दूसरा डोज - कोविशील्ड वैक्सीन का डोज अब भारत सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक ही लगाया जाएगा। इस संबंध में सीएमएचओ द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि कोविशील्ड का दूसरा टीका 84 दिवस के बाद ही लगाया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर उत्साह नहीं - शहरी क्षेत्रों के मुकाबले टीका लगवाने में ग्रामीण क्षेत्र बेहद पीछे नजर आ रहे हैं, यहाँ तक की ग्रामीणों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए अधिकारियों के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। बुधवार को इसी के तहत एक वाक्या चरगवाँ में देखने मिला, जहाँ वैक्सीनेशन के लिए गए अमले को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा और बिना वैक्सीनेशन के बाद ही टीम लौट गई। यहाँ लोगों का मानना है कि मार्च-अप्रैल माह में टीके लगने के बाद लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं, जिसके चलते वे टीकाकरण नहीं कराएँगे। स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन की टीमें भी ग्रामीणों को मनाने में अक्षम नजर आईं। वैक्सीनेशन के प्रति यह उदासीनता पाटन और कुंडम जैसे क्षेत्रों में भी दिखाई दे रही है। इधर बुधवार को जिले में 91 केंद्रों पर 11 हजार 72 हितग्राहियों ने टीका लगवाया, जबकि लक्ष्य 16 हजार 140 के टीकाकरण का था।
टीकाकरण से गायब नर्स, शोकॉज नोटिस जारी
बुधवार को बेदी नगर कम्युनिटी हॉल में चल रहे कोरोना टीकाकरण में एएनएम बसंती चौधरी ने सत्र 1.30 बजे बंद कर दिया और वहाँ से चली गईं, जिसके कारण टीका लगवाने वाले हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। टीकाकरण की समय अवधि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक है, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया द्वारा उक्त कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए एक माह का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति किसी भी अन्य कर्मचारी द्वारा यदि की जाती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसलिए टीकाकरण की समय अवधि में टीकाकरण स्थल पर ही मौजूद रहें। जानकारी के अनुसार एएनएम बसंती चौधरी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुप्तेश्वर में पदस्थ हैं।
Created On :   20 May 2021 2:35 PM IST