देर रात तक खुले रहने वाले होटलों व बारों का तैयार होगा रिकॉर्ड, पुलिस विभाग सख्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
देर रात तक खुले रहने वाले होटलों व बारों का तैयार होगा रिकॉर्ड, पुलिस विभाग सख्त

डिजिटल डेस्क,नागपुर। संतरानगरी में निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक कुछ क्षेत्र के होटल, बियर बार और भोजनालय शुरू रहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब शहर पुलिस विभाग और क्षेत्र के संबंधित थाने ऐसे होटलों, बियर बारों और भोजनालयों का रिकार्ड तैयार करेंगे, जो निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक शुरू रहते हैं। ऐसे होटलों, बारों, ढाबों और भोजनालयों का रिकार्ड तैयार कर अबकारी व अन्य विभागों के पास आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। मौजूदा समय में देर रात शुरू रहने वाले होटल, बार या भोजनालय के संचालक-मालिक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाती है, लेकिन आने वाले समय में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुणे शहर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए वहां देर रात शुरू रहने वाले होटलों, बारों व पबों का वहां की अपराध शाखा पुलिस रिकार्ड तैयार कर रही है, जो देर रात तक निर्धारित समय के बाद भी शुरू रखे जाते हैं।

पहले होती थी चालानी कार्रवाई
सूत्रों की मानें तो नागपुर के मोमिनपुरा, सदर, धरमपेठ, बजाजनगर, सीताबर्डी, जरीपटका, उत्तर नागपुर सहित अन्य कई इलाके में निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक ढाबे, होटल, बार व भोजनालय शुरू रहते हैं, जहां पर देर रात तक अपराधियों का जमावड़ा रहता है। नागपुर पुलिस मौजूदा समय में देर रात चलने वाले होटलों, बियर बारों, हुक्का पार्लरों, भोजनालयों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करती हैं, जिससे इनके संचालक व मालिक चालान भरकर छूट जाते हैं।

कई बार पड़ चुके हैं छापे
शहर में कई बार ऐसे बारों व होटलों पर छापे पड़ चुके हैं। पिछले दिनों धरमपेठ क्षेत्र में बड़ा लाहोरी बार व कुछ हुक्का पार्लरों पर पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन ने छापामार कार्रवाई की गई थी। इस दौरान चालान की कार्रवाई की गई थी। लेकिन नागपुर में अब निर्धारित समय के बाद भी देर रात खुले रहने वाले होटलों, बारों, भोजनालयों और ढाबों का पुलिस रिकार्ड तैयार करेगी। इसके साथ ही होटलों, बारों के संचालकों और मालिकों के खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी करेगी। हाल ही में पुणे की अपराध शाखा पुलिस ने निर्धारित समय के बाद देर रात तक खुले रहने वाले कई होटलों, पबों व बारों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुणे में 27 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं।

बिल्कुल, रिकार्ड तैयार करेंगे
नागपुर में देर रात शुरू रहने वाले होटलों, बियर बारों, भोजनालयों व ढाबों का रिकार्ड पुलिस तैयार करेगी, जो निर्धारित समय के बाद भी देर रात शुरू रखते हैं। कानून व सुव्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग कोई भी संभव कदम कभी भी उठा सकता है। - डा. भूषणकुमार उपाध्याय, पुलिस आयुक्त, शहर

Created On :   3 Dec 2019 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story