मुंबई में ऑनलाइन रोजगार सम्मेलन के जरिए 3 हजार 401 पदों पर भर्ती शुरू 

Recruitment started for 3,401 posts through online employment conference in Mumbai
मुंबई में ऑनलाइन रोजगार सम्मेलन के जरिए 3 हजार 401 पदों पर भर्ती शुरू 
मुंबई में ऑनलाइन रोजगार सम्मेलन के जरिए 3 हजार 401 पदों पर भर्ती शुरू 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शहर जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र की ओर से ऑनलाइन पद्धति से 3 हजार 401 पदों के लिए भर्ती शुरू की गई है। इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया है। जहां पर नौकरी के लिए नौजवान राज्य सरकार की महास्वयंम वेबसाइट पर 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शनिवार को मुंबई शहर जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई। मुंबई शहर की विभिन्न कंपनियों में रिक्त कॉलिंग प्रोसेसर, फील्ड सेल्स, लोन प्रोसेसर, बाइकर ऑफ डिलिवरी, पैकर, लोडर, हाउस कीपर, हेल्पर प्रमोटर, टेलर, इएमआई प्रोसेसर, कैश कलेक्शनर आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

नौकरी के ले इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट www.rojgar.mahaswayam.gov.in पर पंजीयन करना होगा। वेबसाइट पर पंजीयन और लॉगइन के बाद उम्मीदवारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार सम्मेलन टैब पर जाकर मुंबई शहर सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद एम्प्लॉयर सिलेक्ट करके इच्छुक रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद कंपनी के नियुक्ति अधिकारी उम्मीदवारों का मोबाइल, स्काइप सहित अन्य माध्यमों से ऑनलाइन साक्षात्कार लेंगे। 

 

Created On :   20 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story