निजी वाहन से प्रसूता को अस्पताल ले जाने पर रेडक्रॉस करेगा भुगतान

Red Cross will pay for the shifting pregnant lady by private vehicle
निजी वाहन से प्रसूता को अस्पताल ले जाने पर रेडक्रॉस करेगा भुगतान
निजी वाहन से प्रसूता को अस्पताल ले जाने पर रेडक्रॉस करेगा भुगतान

डिजिटल डेस्क सिंगरौली वैढऩ। जिले काफी दूर-दराज के क्षेत्रों में जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या या अन्य कारणों से 108 एम्बुलेंस सेवा प्रसूताओं तक नहीं पहुंच पाती है। जिससे पिछड़ेपन का दंश झेलते इस जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर की समस्या काफी ज्यादा बनी रहती है। लेकिन इस पिछड़ेपन से निजाद दिलाने रेडक्रॉस सोसायटी ने एक अहम कदम उठाया है जिसके तहत अब दूर-दराज के क्षेत्रों से प्रसूताओं को निजी वाहन या टैक्सी द्वारा अस्पताल या प्रसूति केन्द्रों तक पहुंचाने पर वाहन के किराये का भुगतान अब रेडक्रॉस सोसायटी करेगी। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिये सोसायटी द्वारा उठाये गये इस पहल की जानकारी दी है सोसायटी के चेयरमैन राजमोहन श्रीवास्तव ने।

उन्होंने बताया कि यह कदम ट्रांसफार्म सिंगरौली कार्यक्रम के तहत जिले को पिछड़ेपन से निजात दिलाने के प्रयास में हमारी संस्था भी शामिल है। ताकि प्रसव प्रसूति केन्द्रों या अस्पतालों में ही हो। इससे प्रसूताओं व शिशुओं को उचित चिकित्सा, दवा तथा देखभाल प्राप्त होने से वे पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगें। श्री श्रीवास्तव ने बताया है कि इस योजना को लेकर जिले के तीनों बीएमओ को पर्याप्त राशि सोसायटी द्वारा 1 मई को अग्रिम के रूप में दे दी गई है। ताकि राशि का आवश्यकतानुसार आवंटन वह अपने क्षेत्रीय अमले को कर सकें और प्रसूताओं को निर्धारित प्रसूति केन्द्रों में सुविधापूर्वक निजी वाहन से ले जा सकेंगे। 

पहले से रखें तैयारी 
चेरमैन ने बताया कि तीनों बीएमओ को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के नाम, पते व प्रसव के अनुमानित समय की सूची पहले से ही तैयार करें। साथ ही वहां या आसपास में उपलब्ध निजी वाहनों की भी जानकारी इकठ्ठाकर लें ताकी एनवक्त पर हड़बड़ी न हो। 

प्रचार-प्रसार की है जरूरत 
इस व्यवस्था के तहत निजी वाहन टैक्सी के व्ययों के प्रमाणित बिल प्रस्तुत करना होगा। जिसके अनुसार राशि का भुगतान रेडक्रॉस द्वारा किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि इस व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार आमजन व जनप्रतिनिधियों द्वारा करने की जरूरत है ताकि सभी जरूरतमंदों तक यह मैसेज पहुंच सकें और लोग लाभान्वित हो सके। 

ये पहल भी कर रही सोसायटी 
शिशुओं के उचित पोषण व देखरेख को प्रोत्साहित करने की एक अभिनव योजना भी रेडक्रॉस द्वारा संचालित की जा रही है जिसे लेकर चेयरमैन श्री श्रीवास्तव ने बताया है कि निर्धारित अवधि में शिशुओं के वजन में निर्धारित मानदंड़ो अनुसार वृद्धि होने पर जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रमाणित सूची के अनुसार रेडक्रॉस द्वारा, प्रोत्साहन स्वरूप, शिशुओं के उपयोग की सामग्री का उपहार भी उनकी माताओं को प्रदान किया जावेगा। इसके अलावा रेडक्रॉस द्वारा विशेषरूप से आवंटित ग्राम पंचायत सिलफोरी तथा बरवानी में गहन रूप से जागरूकता अभियान व पौष्टिक आहार तथा दवाएं प्रदान करने का भी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 

Created On :   8 May 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story