- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गंभीर अपराधों में आई कमी, वॉरंट...
गंभीर अपराधों में आई कमी, वॉरंट तामीली का रिकॉर्ड - आईजी ने किया अपराध कम होने का दावा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अपराधों में लगातार कमी लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। यही कारण है कि जबलपुर रेंज में गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अपराध कम हुए हैं। यह दावा समीक्षा करने के बाद रेंज आईजी विवेक शर्मा ने किया है। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के विरुद्ध घटित अपराध में 18.2 प्रतिशत की कमी एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के विरुद्ध घटित अपराध मे 20.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। रेंज आईजी के अनुसार जबलपुर, छिंदवाड़ा के साथ ही सभी जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, वाहन चोरी, गृह भेदन, साधारण चोरी, बलात्कार, महिला के विरुद्ध अपराधों में एक ओर जहाँ भारी कमी आई है वहीं पुलिस द्वारा की गई सकारात्मक कार्रवाई के फलस्वरूप अवैध हथियार, मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध विस्फोटक पदार्थ, अवैध उत्खनन इत्यादि करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई पिछले वर्ष 2018 की अपेक्षा में इस वर्ष काफी अधिक हुई है। इसके अलावा वर्ष 2018 में 22624 गिरफ्तारी व स्थायी वारंटियों की तामीली की अपेक्षा इस वर्ष 25584 गिरफ्तारी/स्थायी वारंटियों की तामीली हुई है। गिरफ्तारी वारंट तामीली 86.2 प्रतिशत एवं स्थायी वारंट तामीली 47 प्रतिशत रही है। संपत्ति संबंधी अपराधों में डकैती, लूट, गृहभेदन, साधारण चोरी, वाहन चोरी, पशु चोरी में वर्ष 2018 में बरामदगी 37 प्रतिशत थी। जिसे वर्ष 2019 में इसमें सुधार कर 48 प्रतिशत लाने में सफल रहे हैं।
सड़क हादसों में आई कमी- वहीं यातायात दुर्घटनाओं के अंतर्गत गत वर्ष 2018 की अपेक्षा वर्ष 2019 में कुल दुर्घटनाओं में 3.8 प्रतिशत की एवं मृतकों की संख्या में 1.1 प्रतिशत की कमी आई है।
आजीवन कारावास की सजा
इसके साथ ही जघन्य सनसनीखेज चिन्हित अपराधों हत्या, बलात्कार इत्यादि में वर्ष 2019 में कुल 57 प्रकरणों (आजीवन कारावास की सजा-43) में आरोपियों को सजा होकर सजायाबी 70.4 प्रतिशत रही है जो कि प्रदेश के औसत सजायाबी 66 प्रतिशत से अधिक है।
सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण
जबलपुर जोन के जिले नरसिंहपुर व सिवनी सीएम हैल्पलाइन में लगातार पूरे वर्ष प्रथम अथवा द्वितीय स्थान हासिल करने में सफल रहे हैं। आने वाले वर्ष में भी पुलिस द्वारा संगठित अपराधों के विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से कड़ी कार्रवाई की जायेगी एवं महिला सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए नवीन प्रयास किये जायेंगे, ताकि सम्पूर्ण जोन में शांति का वातावरण बना रहा।
Created On :   25 Dec 2019 2:06 PM IST