निजी अस्पताल से निगेटिव मानकर रेफर वृद्धा की मेडिकल में मौत, कोरोना पॉजिटिव माना

Refer old woman dies in medical after accepting negative from private hospital, corona positive
निजी अस्पताल से निगेटिव मानकर रेफर वृद्धा की मेडिकल में मौत, कोरोना पॉजिटिव माना
निजी अस्पताल से निगेटिव मानकर रेफर वृद्धा की मेडिकल में मौत, कोरोना पॉजिटिव माना

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महावीर कम्पाउंड निवासी 80 वर्षीय वृद्धा का सिटी हॉॅस्पिटल में दो दिन से इलाज चल रहा था, रविवार को उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहाँ पहुँचते ही उनकी मृत्यु हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैजुअल्टी मेडिकल ऑफीसर (सीएमओ) ने उन्हें डिस्चार्ज कार्ड के आधार पर कोरोना पॉजिटिव माना, जबकि निजी अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रेफर के समय तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई थी। वृद्धा का अंतिम संस्कार पॉजिटिव प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया। 
बारिश बनी बाधा, कम हुई सैम्पलिंग7 जिले से प्रतिदिन 1500 सैम्पल जाँच के लिए भेजने का निर्णय होने के दो दिन बीतने के बाद भी आँकड़ा यहाँ तक नहीं पहुँचा है। रविवार को जिले से सिर्फ 612 सैम्पल ही जाँच के लिए एकत्र किए जा सके, इस कमी की वजह दोपहर तक हुई बारिश को बताया गया है। रविवार को 969 सैम्पलों की रिपोर्ट आई, लेकिन यह प्रशासन ने नहीं बताया कि ये किस तारीख के सैम्पल हैं। अगर सैंपलों की संख्या के साथ तारीख भी बताई जाए तो उस दिन सैम्पल देने वालों को रिपोर्ट पता करने में आसानी होगी।
 

Created On :   10 Aug 2020 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story