मनपा कर्मचारी सहकारी बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करें

Register a case against the officers-employees of Municipal Employees Co-operative Bank
मनपा कर्मचारी सहकारी बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करें
नागपुर मनपा कर्मचारी सहकारी बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करें

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। महानगर पालिका कर्मचारी सहकारी बैक लि. में हुए घोटाले को लेकर बैंक बचाओ संघर्ष समिति ने बैंक के दोषी संचालक मंडल, अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज करने की मांग की है। समिति के पदाधिकारी दीपक स्वामी ने बताया कि जिला उपनिबंधक (सहकार) द्वारा  नागपुर महानगर पालिका कर्मचारी सहकारी बैंक लि. में हुए आर्थिक घोटाले व अनियमितता की जांच के लिए 24 दिसंबर 2021 को  विशेष लेखा परीक्षक नितीन कोंडावार को नियुक्त किया गया था। कोंडावार को निर्देश दिए गए थे कि इस मामले में दोषी आरोपियों के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज किया जाए। जांच के बाद  कोंडावार द्वारा 24 मार्च 2022 को रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में घोटाला व अनियमितता से संबंधित कई खुलासे होने का अनुमान है। रिपोर्ट के  50 दिन बाद भी अब तक न तो घोटालेबाज आरोपियों के खिलाफ फौजदारी मामाल दर्ज हुआ, न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई। स्वामी ने इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की भी मांग की है। 

Created On :   23 May 2022 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story