इस क्यूआर कोड पर करें रजिस्ट्रेशन- चेहरे पर खुशी और सीखने का उत्साह

Register on this QR code - Happiness on face and enthusiasm to learn
इस क्यूआर कोड पर करें रजिस्ट्रेशन- चेहरे पर खुशी और सीखने का उत्साह
भास्कर गरबा 2022 इस क्यूआर कोड पर करें रजिस्ट्रेशन- चेहरे पर खुशी और सीखने का उत्साह

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ढोल की थाप जैसे ही कानों में सुनाई देती है, वैसे ही ताल पर थिरकने लगते हैं कदम। एक...दो...तीन...कहते ही बदल जाता है गरबा नृत्य का स्टेप। हर चेहरे पर खिली-खिली मुस्कान, हर कोई गरबा सीखने को आतुर दिखाई दे रहा है। युवा वर्ग के साथ ही हर आयु वर्ग में जोश और उत्साह है। मौका है दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित गरबा 2022 के पूर्व प्रशिक्षण का। महल स्थित तेजसिंह भोसले सभागृह में प्रशिक्षण का रविवार को पांचवां दिन था। पांचवें दिन गरबा सीखने के लिए प्रशिक्षणार्थियों की होड़ मची थी। अहमदाबाद के प्रसिद्ध रंगमिलन कला केंद्र की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संचालक गौतम शिकारी, गुरुजी राजेंद्र शिकारी समेत 10 अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा गरबा के एक-एक स्टेप सिखाए जा रहे हैं। पिछले 5 दिन में प्रशिक्षणार्थियों ने 3 घंटे की 10 से ज्यादा स्टेप्स का प्रशिक्षण लिया।

7 दिवसीय विशेष वर्कशॉप
गरबा प्रेमिया के उत्साह और मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए दैनिक भास्कर द्वारा 7 दिवसीय विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। 23 से 29 सितंबर तक आयोजित इस विशेष वर्कशॉप में कुल 4 बैचेस में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह बैच सुबह 9.45 से 10.45 बजे तक, 11 से दोपहर 12 बजे तक, 12.15 से 1.15 बजे तक व दोपहर 2.30 से दोपहर 3.30 बजे तक रहेंगे।
 

Created On :   19 Sept 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story