विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक सीट के लिए पंजीयन 1 अक्टूबर से शुरू होगा 

Registration for the graduate and teacher seat of the Legislative Council will start from October 1
विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक सीट के लिए पंजीयन 1 अक्टूबर से शुरू होगा 
चुनाव विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक सीट के लिए पंजीयन 1 अक्टूबर से शुरू होगा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की नाशिक और अमरावती विभाग की स्नातक और नागपुर, औरंगाबाद और कोंकण विभाग की शिक्षक सीट के लिए मतदाता पंजीयन अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। इन पांचों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पात्र स्नातक और शिक्षक आगामी 1 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मतदाता के रूप में पंजीयन कर सकेंगे। इन पांचों सीटों पर साल 2023 में चुनाव होगा। सोमवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीकांत देशपाडे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन सीटों के लिए हर छह साल में चुनाव होता है। इन सीटों पर चुनाव के लिए हर बार स्नातकों और शिक्षकों को पंजीयन करना आवश्यक होता है। देशपांडे ने बताया कि स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट की प्रारूप मतदाता सूची 23 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता सूची पर 23 नवंबर से 9 दिसंबर तक सुझाव और आपत्तियां दाखिल की जा सकती है। जिसके बाद अंतिम मतदाता सूची 30 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। देशपांडे ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट के लिए 1 नवंबर 2022 के दिन से न्यूनतम तीन साल पहले किसी भी संकाय में डिग्री हासिल करने वाले नागरिक मतदाता पंजीयन के लिए पात्र होंगे। चुनाव आयोग का फॉर्म नंबर 18 भरकर नागरिक मतदाता पंजीयन कर सकेंगे। यह आवेदन फॉर्म संबंधित विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, उप विभागीय अधिकारी और तहसील कार्यालयात उपलब्ध है।

इसके अलावा मुख्य चुनाव अधिकारी, महाराष्ट्र की वेबसाइट https://ceo.maharashtra.gov.in/Downloads/DownloadForms/Form-18.pdf पर भी फार्म उपलब्ध है। आवेदन के साथ डिग्री प्रमाण पत्र अथवा मार्कशीट प्रमाणित झेरॉक्स की प्रति जोड़ना होगा। जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट के लिए 1 नवंबर 2022 के दिन से हाल के छह वर्षों में से कम से कम तीन साल शिक्षक के रूप में माध्यमिक स्कूल के दर्ज तक की संस्था में शिक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षक पंजीयन के लिए पात्र होंगे। शिक्षक फार्म नंबर 19 भरने के बाद पंजीयन के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षक के आवेदन के लिए फार्म संबंधित विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, उप विभागीय अधिकारी और तहसील कार्यालय में उपलब्ध है। इसके अलावा मुख्य चुनाव अधिकारी, महाराष्ट्र की वेबसाइट https://ceo.maharashtra.gov.in/Downloads/DownloadForms/Form-19.pdf पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। शिक्षकों को फार्म के साथ शिक्षा संस्थान के प्रमुख का प्रमाणपत्र जोड़ना आवश्यक होगा। 

पार्टियां नहीं दे सकेंगी इकट्ठा आवेदन 

देशपांडे ने स्पष्ट कहा कि स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की सीटों पर मतदाताओं के पंजीयन के लिए राजनीतिक दलों, मतदान केंद्रस्तरीय प्रतिनिधियों अथवा आवासीय कल्याणकारी संस्थाओं की ओर से एकट्ठा दिए जाने वाले प्रस्तावों का विचार नहीं किया जाएगा। 

Created On :   26 Sept 2022 9:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story