- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी: धान उपार्जन के लिये 15...
कटनी: धान उपार्जन के लिये 15 सितम्बर से होगा किसानों का पंजीयन जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं अन्य खरीफ फसलों के उपार्जन के लिये किसानों का पंजीयन 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2020 तक किया जायेगा। कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उपार्जन समिति की बैठक में किसानों के पंजीयन सहित खरीफ उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्था, उपार्जन कार्य, परिवहन एवं भण्डारण की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, जिला आपूर्ति अधिकारी पी0के0 श्रीवास्तव, सहायक पंजीयक सहकारिता डॉ0 अरुण मसराम, जिला विपणन अधिकारी शिखा वर्मा, जिला प्रबंधक नान पियूष माली, सभी सहायक आपूर्ति अधिकारी, वेयर हाउसिंग, एफसीआई के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सिंह ने खरीफ मौसम में धान खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन खरीदी केन्द्रों में बैनर, तौल कांटे, माईश्चर मीटर, छन्ना सहित आवश्यक सामग्री, बारदाना, किसानों की सुविधा के लिये पेयजल, छाया, सोशल डिस्टेन्सिंग के मानकों के पालन की तैयारियां अभी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये गेहूं खरीदी कार्य की तरह धान खरीदी में भी गाईडलाईन का पालन और हैण्डवॉशिंग, सैनीटाईजर, मास्क और सोशल डिस्टेन्स का पालन दृढ़ता से किया जायेगा। उन्होने कहा कि खरीदी के दौरान प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर और मास्क की उपलब्धता रखी जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अपात्र संस्थाओं के खरीदी केन्द्रों को आजीविका मिशन के स्वसहयता समूहों के माध्यम चलाने के प्रयास करें। उपार्जित धान के भण्डारण की व्यवस्था के लिये एफसीआई को भण्डारित 2.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं को रैक के माध्यम से परिवहन कर गोदाम रिक्त करने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश गये। जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि खरीफ फसलों के उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक होगा। पूर्व में पंजीकृत किसानों के मोबाईल या खाता क्रमांक में परिवर्तन होने की स्थिति में उन्हें अपडेट कराना होगा। पंजीयन के लिये किसान अपने मोबाईल एप, ऑनलाईन कियोस्क, पोर्टल या लोक सेवा केन्द्र और समितियों से पंजीकरण करा सकेंगे। केवल वनाधिकार पट्टाधारक या सिकमी कृषकों को अपना पंजीयन समिति से ही कराना होगा। जिले में कोव्डि संक्रमण काल के दृष्टिगत धान खरीदी केन्द्रों की संख्या 61 से बढ़ाकर 102 प्रस्तावित की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने धान उपार्जन हेतु पंजीयन की तिथि की सूचना ग्राम पंचायत स्तर पर डोंडी पिटवाकर एवं मण्डी स्तर एवं अन्य स्थानों पर बैनर्स, पोस्टर्स आदि के माध्यम से प्रसारित कराने के निर्देश भी दिये हैं।
Created On :   14 Sept 2020 5:06 PM IST