चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिए पंजीयन शुरू

Registration started for procurement of gram, lentil, mustard
चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिए पंजीयन शुरू
पन्ना चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिए पंजीयन शुरू

डिजिटल डेस्क  ,पन्ना। भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत रबी विपणन वर्ष 2022.23 में चनाए मसूर एवं सरसों फसल उपार्जन के लिए गत 5 फरवरी से पंजीयन शुरू हो गए हैं। उप संचालक कृषि ने अवगत कराया कि किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर निर्धारित पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित होकर उपार्जन के लिए आगामी 5 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं।

Created On :   9 Feb 2022 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story