- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परिजन लगा रहे बीमा कंपनी के...
परिजन लगा रहे बीमा कंपनी के चक्कर,पर नहीं मिल रहा सहयोग
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। हर पल आपकी मदद के लिए बीमा कंपनी खड़ी है और किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर पूरा सहयोग दिया जाएगा। कई तरह के दावों के साथ आम लोगों को अपने जाल में बीमा कंपनियाँ फँसा लेती हैं और जब परिवार के सदस्य पर किसी तरह की मुसीबत आती है तो बीमा कंपनियाँ अपने हाथ खड़े कर लेती हैं। यहाँ तक कि बीमित की मौत हो जाने पर भी नाॅमिनी को भुगतान नहीं किया जा रहा है। बीमित लगातार आरोप लगा रहे हैं कि बीमा कंपनियाँ हमारे साथ धोखा कर रही हैं, उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी बीमा कंपनी के प्रबंधकों पर एक्शन नहीं ले रहे हैं।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
बीमा अधिकारियों ने कहा- हार्ट अटैक से मौत को हम नहीं मानते
छिंदवाड़ा परासिया रोड माली मोहल्ला निवासी श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति अशोक गुप्ता जनपद पंचायत में नौकरी करते थे। नौकरी से आते वक्त रास्ते में वर्ष 2017 में हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी क्रमांक 51932885 का क्लेम बीमा कंपनी में किया था। बीमा कंपनी में सारे दस्तावेज जमा किए गए थे। बीमा अधिकारियों ने कहा था कि नाॅमिनी के अकाउंट में पूरी राशि जमा करा दी जाएगी। बीमा अधिकारियों से पुष्पा लगातार संपर्क करती आ रही हैं, पर बीमा अधिकारियों के द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नहीं दिया जा रहा है। नाॅमिनी का आरोप है कि अब बीमा अधिकारी यह बोल रहे हैं कि हार्ट अटैक से मौत होना नहीं मानते हैं और हमारी बीमा कंपनी क्लेम नहीं देगी। श्रीमती पुष्पा का आरोप है कि रिलायंस बीमा कंपनी के अधिकारियों के द्वारा हमारे साथ धोखा किया जा रहा है। नाॅमिनी बीमा कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की माँग को लेकर कंज्यूमर कोर्ट में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है।
Created On :   31 Oct 2022 3:38 PM IST