- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रिलायंस सीबीएम कर्मियों द्वारा...
रिलायंस सीबीएम कर्मियों द्वारा आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी को पीटने का मामला गरमाया
डिजिटल डेस्क,शहडोल। रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा सब कांट्रेक्टर सोमवंशी (आउटसोर्स) के कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट का मामला गरमा गया है। रिलायंस कर्मियों की मारपीट का शिकार एक और युवक गजेन्द्र मिश्रा सामने आया है। गजेन्द्र ने 4 अक्टूबर को एसडीओपी अभिनव मिश्रा को शिकायती पत्र देते हुए रिलायंस के तीन कर्मचारियों प्रवीण शर्मा, आरके सिंह व नागेंद्र सिंह पर चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट करने की बात कही है।
उसने यह आरोप भी लगाया है कि उसका गेट पास भी छीन लिया गया और नौकरी पर नहीं जाने दिया जा रहा है। इससे उसके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, जबकि उसकी पत्नी आठ माह के गर्भ से है। गजेन्द्र का शिकायती पत्र भी बुढ़ार पुलिस तक पहुंच चुका है और उसने राहुल के साथ गजेन्द्र की शिकायत पर भी जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडि़त युवकों ने मामले की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में भी की है।
दोनों को कमरे में बंद कर पीटा था
गजेन्द्र के सामने आने के साथ ही यह बात भी साफ हुई है कि रिलायंस के तीनों कर्मचारियों ने राहुल और गजेन्द्र पर समान रूप से चोरी का आरोप लगाया था। दोनों को वे एक साथ गार्ड रुम में ले गए थे और वीडियो दिखाते हुए चोरी का अपराध स्वीकार करने दबाव बनाते हुए, पिटाई भी की थी। कबूलनामे पर जबरिया दस्तखत कराए जाने की बात भी पीडि़त युवको द्वारा कही गई है। बुढ़ार पुलिस इस मामले में प्रवीण शर्मा, आरके सिंह व नागेंद्र सिंह निवासी रिलायंस कंपनी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 आइपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर चुकी है।
पीडि़तों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
रिलायंसकर्मियों की मारपीट का शिकार हुए राहुल व गजेन्द्र ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में करते हुए मुख्यमंत्री से आरोपियों पर जल्द और कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत में राहुल कुमार और गजेंद्र मिश्रा ने रिलायंस कर्मियों पर पुलिस में दर्ज शिकायत वापस लेने दबाव बनाये जाने की भी बात कही है। बुढ़ार पुलिस पर भी धीमी गति में जांच करने का आरोप लगाया है। इधर बुढ़ार थाना प्रभारी राजेश मिश्रा आरोपी प्रवीण शर्मा, आरके सिंह व नागेंद्र सिंह निवासी रिलायंस कंपनी के विरुद्ध आइपीसी के तहत प्रकरण दर्ज होने के बाद अब आगे नोटिस जारी करने की बात कह रहे हैं।
Created On :   7 Oct 2022 2:28 PM IST