गरीबों की जिंदगी में खुशियों के दीप जला रहा राहत मिशन 

Relief mission lighting the lamp of happiness in the lives of the poor
गरीबों की जिंदगी में खुशियों के दीप जला रहा राहत मिशन 
गरीबों की जिंदगी में खुशियों के दीप जला रहा राहत मिशन 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।रोटरी इंटरनेशनल, मप्र शासन और तन्खा फांउडेशन और स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित राहत-2 शिविर गरीबों और असहायो की जिंदगी में खुशियों के दीप चला रहा है। यहां शिविर के तीसरे दिन मरीजों की भीड़ बढ़ी है। दूर-दराज से आने वाले पीडि़तों के मन में शिविर के प्रति और उम्मीद दिख रही है। जिसके चलते यहां उपचार के लिए पहुंच रहे थे, गंभीर बीमारी से ग्रस्त ऐसे मरीज जो उपचार के बाद ठीक होने की आस छोड़ चुके है। यहां शिविर में आकर उपचार रहे है। यहां आये देश के नामी चिकित्सक और संस्थान उपचार करने के लिए तैयार है। 
मरीजो के लेकर जबलपुर रवाना हुई बसें-
राहत-2 में मंडला के तीन अस्पतालों में सर्जरी की जा रही है। लेकिन यहां संसाधन के अभाव के चलते गंभीर मरीजो को देश के प्राइवेट संस्थान और मेडीकल कॉलेज सर्जरी के लिए भेजा जा रहा है। शिविर में मरीजों को चिंहित करने के बाद उन्हे जबलपुर इंदौर और भोपाल भेजा जा रहा है। शनिवार में मेडीकल कॉलेज के लिए पांच बसें रवाना की गई, जिन्हे गंभीर मरीज और उनका एक परिजन गया है। बसों में स्वास्थ्य विभाग को एक कर्मचारी भी गया है। बसों को रही झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तंखा, विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस दौरान बालाघाट आईजी केपी वेंकटेश्वर राव, डीआई रविशंकर डेहरयिा मौजूद रहे। 
समर्पण भाव में काम कर रहे समाजसेवी-
यहां शिविर में समाज सेवी प्रण-प्राण से पीडि़त मानवता की सेवा में जुटे हुये है। एनसीसी, स्काउड के छात्र, कॉलेज की छात्र, स्वंयसेवी संगठन, शहर के समाजसेवी और रोटरी मेकल मंडला, इनरव्हील के कार्यकर्ता पूरे मन से सेवा कर रहे है। देश भर से आये चिकित्सक और स्टाफ की व्यवस्था और मरीजो की सेवा की जा रही है। छात्र मरीजों को ओपीडी से रिफर के लिए छोडऩे के लिए जा रहे है। पंजीयन केंद्रो में भी विद्यार्थी व्यवस्थाएं बना रहे है।सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक सेवाएं देकर सहयोग दे रहे है। जिससे ही मरीजों को भीड़ को भटकना नहीं पड़ रहा है। 
संभागभर के मरीजों का उपचार-
जिले के साथ-साथ संभाग के अन्य जिलों के मरीजों का भी परीक्षण, चिन्हांकन तथा सर्जरी नि:शुल्क की जा रही है।  बालाघाट में 2210 मरीजों का परीक्षण किया गया जिनमें 300 चिन्हित किए गए। कटनी में 2129 मरीजों का परीक्षण किया गया जिनमें 278 चिन्हित किए गए। डिण्डौरी में 3104 मरीजों का परीक्षण किया गया जिनमें 801 चिन्हित किए गए।  नरसिंहपुर में 1925 मरीजों का परीक्षण किया गया जिनमें 213 चिन्हित किए गए। छिंदवाड़ा में 2534 मरीजों का परीक्षण किया गया जिनमें 313 चिन्हित किए गए। सिवनी में 2001 मरीजों का परीक्षण किया गया जिनमें 251 चिन्हित किए गए तथा 7 नवम्बर को 2 मरीजों एवं 8 नवम्बर को 14 ऑपरेशन किए गए। जबलपुर में 2789 मरीजों का परीक्षण किया गया जिनमें 305 चिन्हित किए गए।  
ट्राई साईकिल, श्रवण यंत्र तथा बैसाखी का वितरण-
दिव्यांगों के कल्याण से संबंधित व्यवस्थाऐं भी खेल मैदान में की गई है। सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साईकिल, श्रवण यंत्र तथा बैसाखी का वितरण किया गया। दिव्यागोंं को उपकरण और ट्राईसाईकिल मिलने से उनके चेहरे खिल उठे है। यहां सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
पोषण आहार की दे रहे जानकारी-
शिविर के दौरान आने वाले मरीजो को पोषण आहार की जानकारी भी दी जा रही है। यहां पोषण आहार का महत्व और उसके फायदे से अवगत कराया है। जिले में कुपोषण दूर करने के लिए मातओं और बच्चों को पोषण आहार की जरूरत है। शिविर में आने वाले मरीजो को पोषण आहार का स्टाल भी लगाया गया है। जिससे  वो पोषण आहार को समझ सके।

Created On :   11 Nov 2019 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story