- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- राहत की खबर - सबसे पहले संक्रमित...
राहत की खबर - सबसे पहले संक्रमित हुए अग्रवाल परिवार की चौथी सदस्य भी स्वस्थ्य घर पहुंची
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के लिए यह सुखद खबर है कि यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बीते दो दिन से इजाफा नहीं हुआ है। भेजे गए 29 सैंपलों में 28 की रिपोर्ट निगेटिव आई तथा एक का आईसीएमआर लैब द्वारा अंडर प्रोसेस में रखा गया है। दूसरी ओर 20 मार्च को संक्रमित मिली मुकेश अग्रवाल की बेटी पलक का शुक्रवार को दूसरा रिपीट टेस्ट भी निगेटिव आया है। डॉक्टर्स के अनुसार वह स्वस्थ है आज शनिवार को उसे मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई। बीते दिन इंदौर से लाए गए मेडिकल टीम पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
जिन लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई उनमें ज्यादातर वे लोग हैं जो कि गुहा परिवार से संपर्क वाले थे। इनमें काम वाली नौकरानी, गार्ड व उसके परिवार के लोग शामिल हैं। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में कुछ राहत है।
कोरोना पॉजिटिव गुहा के परिजनों के अलावा उनके यहाँ काम करने वाली नौकरानी के पति, बच्चों, सोसायटी के गार्ड सहित उनके मोहल्ले के कुछ लोगों को शुक्रवार को सुखसागर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इसके अलावा ट्रैवलिंग हिस्ट्री तथा लक्षणों के आधार पर जाँच कराने विक्टोरिया की फीवर ओपीडी आए 8 लोगों को भी सुखसागर में भर्ती किया गया है। यहाँ गुहा के डायरेक्ट कान्टेक्ट रखने वाले उनके 7 परिजनों को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही भर्ती कर दिया गया था।
Created On :   11 April 2020 2:01 PM IST