राहत भरी बारिश, पन्ना शहर के सूखे तालाबों में आया पानी

Relief rain, water came in dry ponds of Panna city
राहत भरी बारिश, पन्ना शहर के सूखे तालाबों में आया पानी
पन्ना राहत भरी बारिश, पन्ना शहर के सूखे तालाबों में आया पानी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। करीब एक माह से जल संकट से जूझ रहे पन्ना शहरवासियों को पिछले तीनों दिनों की हुुई बारिश से राहत की उम्मीदे बनी है। सूखकर मैदान में तब्दील हो चुके शहर के धरमसागर तालाब और लोकपाल सागर तालाब में पानी आ गया है और आने वाले दिनों में बारिश होने पर लोगों को इन तालाबों से पानी की सप्लाई मिलने की संभवानायें हैं। इसके साथ ही साथ निरपत सागर तालाब जो कि सूखने की ओर पहँुच रहा था जिसमें पिछले तीन दिनों के दौरान जो बारिश हुई है उससे तालाब में पानी की अच्छी आवक शुरू हो गई है मानसून के सक्रिय होने के बाद लंबे समय से उमस के साथ गर्मी झेल रहे लोगों को अब राहत मिल गई है तीनों दिनों के दौरान हुई संतोषजनक हुई बारिश से प्रकृति का नजारा भी खुशनुमा हो गया है। पन्ना शहर के समीप बाईपास पुल स्थित किलकिला कुण्ड का इस समय मनोहारी नजारा हो गया है लोग बड़ी संख्या में पहँुचकर विहंग दृश्य का लुप्त उठा रहे है पन्ना तहसील जहां न्यून वर्षा के चलते सूखे की ओर बढ़ रही थी उसकी स्थिति में सुधार हुआ है और किसानों की सूख रही फसलों को फिलहाल जो पानी गिरा है उससे किसानों को राहत मिली है। किसान अपनी फसलों को हुए खतपतवार को नष्ट करने के लिए दवार्ई इत्यादि का छिडक़ाव करने लगे है। इसके साथ ही साथ आवश्यकतानुसार खाद आदि का छिडक़ाव करने में लग गये है।
जिले में अब तक ३२८.९ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड 
मानसून के सक्रिय होने से जिले में बारिश की स्थिति में सुधार हो रहा है जिले मे अब तक ३२८.९ मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश ५०६.६ मिलीमीटर देवेन्द्रनगर तहसील में रिकार्ड की गई है जबकि सबसे कम बारिश शाहनगर तहसील में २०३.३ मिलीमीटर रिकार्ड की गई है। जिला मुख्यालय पन्ना तहसील में २७४.६ मिलीमीटर गुनोैर तहसील में २७३.५ मिलीमीटर,अमानगंज तहसील में ४३८.४ मिलीमीटर,पवई तहसील में ३९७ मिलीमीटर,सिमरिया तहसील में २३३.७ मिलीमीटर रैपुरा तहसील में ३७८.२ मिलीमीटर,अजयगढ़ तहसील में २६०.४ मिलीमीटर अब तक वर्षा हुई है। पिछले दो घन्टो के दौरान जिले के तहसीलों में जो बारिश दर्ज क उसमें पन्ना तहसील में ६६.६ मिलीमीटर,देवन्द्रनगर तहसील में ६६.२ मिलीमीटर,गुनौर तहसील में ३१.० मिलीमीटर,अमानगंज में १४.६ मिलीमीटर,पवई में १० मिलीमीटर,शाहनगर मे २ मिलीमीटर,रैपुरा में १०.२ मिलीमीटर,अजयगढ़ तहसील में २३ मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। दिन का अधिकतम तापमान ३० डिग्री सेल्यसियस तथा न्यूनतम तापमान २४ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

Created On :   26 July 2022 11:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story