‘बादशाह दरवेश गुर गोबिंदसिंघ’ से गूंजा परिसर सात दिनों तक चला धार्मिक अनुष्ठान

Religious rituals lasting seven days from Badshah Darvesh Gur Gobind Singh
‘बादशाह दरवेश गुर गोबिंदसिंघ’ से गूंजा परिसर सात दिनों तक चला धार्मिक अनुष्ठान
‘बादशाह दरवेश गुर गोबिंदसिंघ’ से गूंजा परिसर सात दिनों तक चला धार्मिक अनुष्ठान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 353वें प्रकाश दिवस (जयंती) के उपलक्ष में जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल की ओर से सात दिनों से जारी धार्मिक अनुष्ठान का समापन हर्षोल्लास से निकाली गई शोभायात्रा के साथ हुआ। ‘बादशाह दरवेश गुर गोबिंदसिंघ’ के जयघोष से परिसर गूंज उठा। नागपुर के अलावा विदर्भ, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, राजस्थान आदि राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जिससे जरीपटका अबिचल नगर (नांदेड़) साकार हो गया। अतिथियों व श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना और आदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अरदास से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।

शोभायात्रा मंडल हाॅल से विभिन्न जयघोषों, गुरुबाणी गायन व अनेक नयनाभिराम झांकियों सहित निकलकर सिंधु नगर सोसायटी, बाराखोली, हेमु कॉलोनी चौक, समाधि रोड, कंबर दरबार, चौधरी चौक, मेन बाजार रोड व जरीपटका के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर वापस मंडल के हाॅल पहंुची। शोभायात्रा के मार्ग पानी से साफ कर आकर्षक पुष्प बिछाकर, तोरण द्वार सजाए गए थे। जहां-जहां से शोभायात्रा गुजर रही थी वहां के नागरिकों व विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक संस्थाओं ने अति उमंग-उत्साह व श्रद्धा के साथ शोभायात्रा का पुष्प मालाओं, श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर और प्रसाद चढ़ाकर स्वागत किया। श्रद्धालुओं को समोसा, बूंदी, कचौड़ी, मसालेदार चने, फल, मिठाइयां, तोश-चाय-खीर, पानी आदि का वितरण किया गया। शोभायात्रा की प्रमुख विशेषता यह थी कि श्रद्धालु नर-नारी, बच्चे व वृद्ध अनुशासन में एक ही लय-सुर-ताल में कर्णप्रिय गुरुबाणी गायन कर संपूर्ण परिसर को धार्मिकमय बनाते हुए आगे बढ़ रहे थे।ॉ

शोभायात्रा में श्री जपुजी साहिब, श्री गुरु गोबिंदसिंघ द्वारा रचित श्री जापु साहिब व दसम ग्रंथ में वर्णित मां भगवती की स्तुति का श्रद्धालुओं द्वारा पठन किया गया। विशेष आकर्षण बैंड-बाजों, नगाड़ों के साथ श्री गुरु नानकदेव, गुरु अरजनदेव, गुरु हरिराय साहिब, गुरु हरिकृष्ण, गुरु तेगबहादुर, गुरु गोविंद सिंह, मां भगवती आदि विहंगम दृश्यों वाली झांकियां थीं। शोभायात्रा वापस मंडल के हॉल में पहुंचने पर आम लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।अधि. ममतानी ने श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व निमित्त आयोजित ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब’ के सप्ताह पाठ का भोग पाकर सभी की शुभ मनोकामनाएं पूर्ण हो तथा सभी धर्मावलंबियों और संगत में आपस में भाईचारा व एकता हेतु परमात्मा से अरदास (प्रार्थना) की। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा प्रकाश पर्व मनाने का यह स्वर्ण जयंती वर्ष है। आरंभ में विधायक अनिल सोले, पार्षद वीरेंद्र कुकरेजा व प्रमिला मथरानी, डॉ. विंकी रुघवानी, प्रकाश तोतवानी, दिलीप गौर, पंजू तोतवानी आदि ने पूजा-अर्चना कर गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया।

Created On :   3 Jan 2020 11:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story