रेमडेसिविर : स्टॉकिस्ट के पास भी नहीं स्टॉक, गडकरी की पहल पर मिलेंगे 10 हजार डोज, प्रशासन की वेबसाइट से मिलेगी जानकारी

Remedisivir: 10 thousand doses will be given on Gadkaris initiative
रेमडेसिविर : स्टॉकिस्ट के पास भी नहीं स्टॉक, गडकरी की पहल पर मिलेंगे 10 हजार डोज, प्रशासन की वेबसाइट से मिलेगी जानकारी
रेमडेसिविर : स्टॉकिस्ट के पास भी नहीं स्टॉक, गडकरी की पहल पर मिलेंगे 10 हजार डोज, प्रशासन की वेबसाइट से मिलेगी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना मरीजे बढ़ रहे हैं। संक्रमितों के इलाज के लिए इंजेक्शन नहीं मिल रहा हैै। कोविड के इलाज में अत्यंत उपयोगी रेमडेसिविर इंजेक्शन पूरे शहर में नहीं है। शनिवार को कई लोग रेमडेसिविर के लिए परेशान होते रहे। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया, फिर भी रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिला। जिनके पास पहले से स्टॉक में है वह ब्लैक में बेच रहे हैं। 

मरीजों की स्थिति गंभीर

नागपुर में बेड की किल्लत तो थी ही, अब रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी किल्लत हो गई है।  मेडिकल स्टोर के बाहर इंजेक्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे। पूरे शहर में लोग सिर्फ रेमडेसिविर इंजकेक्शन के लिए भटकते रहे। कई मरीजों की स्थिति बहुत गंभीर हो गई। रेमडेिसविर इंजेक्शन के लिए नागपुर में अलग-अलग स्टॉकिस्ट हैं, लेकिन सभी के पास इंजेक्शन खत्म हो गया है या फिर आगे बेचने के लिए पर्याप्त रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं बचे हैं। दवाई दुकानदारों ने भी स्टॉक खत्म होने का पोस्टर लगा दिया। 

नेताओं ने किया इंजेक्शन देने का दावा

नागपुर के पालकमंत्री नितीन राऊत ने कुछ दिन पहले कहा था कि नागपुर में रेमडेसिविर या किसी भी दवाई की कमी नहीं होगी। फिर भी शहर में लोग रेमडेसिविर के लिए भटकते रहे। इसके साथ ही शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करने की बात कही है।
इंजेक्शन कब तक आएंगे पता नहीं

विनोद बलानी, रेमडेसिविर स्टॉकिस्ट के मुताबिक कल तक हमारे पास माल था, लेकिन अब खत्म हो गया है। कब तक आएगा यह नहीं पता। हमारे पास कई लोगों के फोन आए हैं। इंजेक्शन के लिए लोग परेशान हैं।

गडकरी ने की पहल मिलेंगे 10 हजार डोज

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए सन फार्मा कंपनी इस इंजेक्शन के 10 हजार डोज उपलब्ध कराएगी। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के प्रयासों से यह सुविधा उपलब्ध की जा रही है। गडकरी ने रेमडेसिविर उत्पादक सन फार्मा कंपनी के मालिक दिलीप सांघवी से फोन पर चर्चा की। सांघवी ने तत्काल 5 हजार इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। शेष 5 हजार इंजेक्शन एक-दो दिन में उपलब्ध होंगे।

रेमडेसिविर की जानकारी अब जिला प्रशासन की वेबसाइट पर

रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता और वितरण बाबत संपूर्ण जानकारी अब जिलाधिकारी की वेबसाइट पर दी जाएगी। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने देर रात इस बाबत जानकारी दी। रेमडेसिविर की जानकारी प्रत्येक नागरिक को अब वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। नागपुर जिलाधिकारी की अधिकृत वेबसाइट ‘nagpur.gov.in’ पर जानकारी उपलब्ध होगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि, जिले में अब डेडिकेटेड कोविड सेंटर में रेमडेसिविर की आपूर्ति की जाएगी। अन्य स्थानों पर आपूर्ति की आवश्यकता और जरूरत ध्यान में रखी जाएगी। निजी अस्पताल अनावश्यक इंजेक्शन का इस्तेमाल न करें। एसपीओटू 93 से कम, सांस लेने में तकलीफ और एचआरसीटी स्कोर 8 से ज्यादा होने वाले मरीजों को इंजेक्शन का लाभ मिले। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि, जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर हैं।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत कालाबाजारी करने वालों पर लें सख्त एक्शन

पालकमंत्री डाॅ. नितीन राऊत ने माना कि  रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत  निर्माण हो रही है। इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रेमडेसिविर इंजेक्शन के अलावा अस्पताल में बेड व टीके की उपलब्धता के बारे में सभी शासकीय-अशासकीय  विभागों ने समन्वय स्थापित कर प्रभावी प्रबंधन करना चाहिए। 
विभागीय आयुक्तालय में हुई बैठक में पालकमंत्री डा. राऊत ने कहा कि जिलाधीश व मनपा आयुक्त ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग व आपूर्ति पर नजर रखकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराना चाहिए। इस महामारी में रेमडेसिविर रामबाण उपाय है। गंभीर स्थिति में रेमडेसिविर का इस्तेमाल होना चाहिए।  इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की बात सामने आ रही है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की शिकायतों को अन्न व औषधि प्रशासन विभाग गंभीरता से ले। कर्तव्य में लापरवाह डाॅक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।बैठक में विधायक विकास ठाकरे, विभागीय आयुक्त डॉ. संजीवकुमार, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, वनामती प्रशिक्षण संस्था के संचालक मनीषा खत्री, मनपा के अपर आयुक्त जलज शर्मा, नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता, इंदिरा गांधी वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. अजय केवलिया, स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. संजय जायस्वाल,  जिला शल्य चिकित्सक  डॉ. देवेंद्र पातुरकर व टास्क फोर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।

निजी व शासकीय अस्पतालों का फायर ऑडिट

डॉ. राऊत ने कहा कि निजी व शासकीय अस्पतालों का फायर ऑडिट किया जाए। भंडारा व वाड़ी में अस्पताल में अग्निकांड हो चुका है। अस्पताल में कार्यरत कार्यरत डॉक्टर, नर्स को आग लगने के बाद किए जाने वाले उपायों की जानकारी दी जाए। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को कृति प्रारूप पेश करने के निर्देश दिए।  

कोरोना का नया स्ट्रेेन ज्यादा घातक 

डाॅ. राऊत ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा  घातक है। अगले 20-25 दिन में इसकी तीव्रता भीषण हो सकती है। मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी ने करना चाहिए।

कालाबाजारी करने वालों पर हो तुरंत कार्रवाई : यादव

कांग्रेस के जिला महासचिव उदय यादव ने जिले में कोविड संक्रमण को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होना चाहिए। जिले में स्थिति को देखते हुए रामटेक, पारसिवनी, मौदा, कन्हान के साथ हर तहसील मुख्यालय में एक सरकारी कोविड सेंटर खोलना जरूरी है। इस संबंध में दिसंबर 2020 को ही पालकमंत्री नितीन राऊत को पत्र लिखा गया है। पालकमंत्री ने जिलाधिकारी को आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए। लेकिन कोविड सेंटर के बारे में निर्णय नहीं लिया गया। अभी भी वह पत्र आपत्ति व्यवस्थापन विभाग में पड़ा है। साफ लग रहा है कि प्रशासन गंभीर नहीं है।

जिलाधीश को दिया जाएगा निवेदन

नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष दीक्षित ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन जिन दवा दुकानों में उपलब्ध है, वहां उसका रेट बोर्ड व इंजेक्शन के स्टॉक की जानकारी का सूचना फलक होना चाहिए। इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी मनपा व जिलाधीश कार्यालय के कंट्रोल रूप को भी देना अनिवार्य करना चाहिए। दवा दुकानदार खुद ही तय कर रहे हैं कि किसे आैर कितने दाम में इंजेक्शन दिया जाए। जरूरतमंदों को इंजेक्शन के लिए भटकना पड़ रहा है। कांग्रेस कमेटी की तरफ से इस बारे में  शीघ्र ही जिलाधीश को निवेदन देकर कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।
 

 

 

Created On :   11 April 2021 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story