- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सूचना देने पर पुलिस से जवाब...
सूचना देने पर पुलिस से जवाब मिला,थाने आकर शिकायत करो, अबतक 20 से ज्यादा मोटर पंप चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार और रविवार (20-21 नवंबर) की दरमियानी रात करीब 2 बज रहे थे। नंदनवन थानांतर्गत चिटणीस नगर में सड़कें वीरान, श्मशान सी शांति और चारों ओर सन्नाटा था, इस सन्नाटे के दौरान कुछ युवक पहरा दे रहे थे। कारण था पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी में लगातार पानी की मोटर चोरी होने का, खासकर पानी की टंकी के पीछे वाले परिसर में। तभी कुछ युवकों को एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नजर आया। पहरा दे रहे युवक उसे दबोचते इससे पहले ही वह फरार हो गया। पहरा दे रहे एक युवक ने नंदनवन थाने में फोन कर पुलिस को सूचना दी, ड्यूटी ऑफिसर ने जवाब दिया, सुबह थाने में आकर शिकायत करो, जबकि एक दिन पहले हुई चोरी की शिकायत थाने में दर्ज थी। थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर नगराले से संपर्क किया, तो उन्होंने भी अजीब तर्क दिया। मुझे मोबाइल पर सूचना देते तो गाड़ी भेज देता।
महानंदा सोसायटी, चिटणीसनगर निवासी जीवन बड़वाईक ने बताया कि दीपावली के एक दिन पहले रात्रि में कुएं पर लगे दो मोटर पंप चोरी हो गए। गेट पर ताला लगा था। अज्ञात आरोपी गेट लांघकर भीतर दाखिल हुआ। आरोपी नट-बोल्ट खोलकर मोटर पंप चुरा ले गया। उन्होंने बताया कि मोटर पंप कुछ वर्ष पूर्व ही लगाए गए थे। चिटणीसनगर में मोटर पंप चुराने वाले आरोपी की दहशत इस कदर व्याप्त है कि कुछ लोगांे ने मोटर पंप को जंजीर से बांध रखा है, तो कुछ रात्रि के वक्त पहरा दे रहे हैं। कुछ घरों में सुरक्षा के लिए श्वान रखे गए हैं।
स्थानीय सुधाकर भानारकर ने बताया कि उनका परिवार पिछले 35 वर्ष से यहां रह रहे हैं। इससे पहले कभी ऐसी वारदात नहीं हुई। अज्ञात आरोपी द्वारा उनके घर से एक मोटर पंप चुराया िलया गया। भगवान कुंभलकर ने बताया कि उनके घर से दो मोटर पंप चाेरी हुए हैं। यह वारदात 17-18 नवंबर की दरमियान रात को हुई। प्रदीप वाड़ेकर के घर किराए से रह रहे प्रकाश पवार ने बताया कि उनके घर से भी दो मोटर पंप चोरी हुए हैं। घर मालिक को उन्होंने घटना की सूचना दी है। इसी तरह खरबी के चिटणीसनगर उद्यान के पास अनेक घरों से मोटर पंप चोरी हुए हैं। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक आरोपी अब तक इलाके से 20 से ज्यादा मोटर पंप चुरा ले गया है। साईंनगर में भी कुछ घरों से मोटर पंप चोरी होने की शिकायत मिली है।
स्थानीय जितेंद्र हलमारे ने बताया कि 20 नवंबर की रात पड़ोसी लक्ष्मीकांत भानारकर, वैभव भानारकर, वेदांत मारगमवार, निशिकांत ठाकरे व नीलेश लांजेवार के साथ मिलकर पहरा दे रहे थे। रात्रि करीब 2 बजे इलाके के फुल्लारे नामक व्यक्ति के घर से कुछ आवाज आई। चोर उनके घर में घुस गया था। हमने तत्काल नंदनवन थाने में फोन कर घटना की सूचना दी। थाने में तैनात ड्यूटी ऑफिसर ने यह कहकर फोन काट दिया कि सुबह आकर थाने में शिकायत कराे। इस दरमियान चोर फुल्लारे के घर से निकलकर कहीं गायब हो गया। हलमारे ने बताया कि रोजाना बारी-बारी से इलाके के कुछ युवक रातभर पहरा दे रहे हैं
वारदातें बढ़ती जा रही हैं
किशोर कुमेरिया, पार्षद के मुताबिक चिटणीस नगर व साईंबाबा नगर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कुछ नागरिकों द्वारा माेटर पंप चोरी होने की शिकायत की गई है। मैंने उन्हें पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है। जल्द ही पुलिस आयुक्त से भेंट कर इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाएगा। नागरिकों द्वारा इस प्रकार की शिकायतें थाने में दर्ज करनी चाहिए।
मुझे सूचित करना चाहिए था
किशोर नगराले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, नंदनवन पुलिस स्टेशन के मुताबिक मुझे मोबाइल पर इलाके में चोर के घुस आने की सूचना दी जाती, तो तत्काल ही पुलिस दल को भेजा जा सकता था। मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस विभाग विशेष अभियान चलाएगा और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे।
Created On :   24 Nov 2021 5:36 PM IST