समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

Republic Day celebrated ceremonially, Minister in charge hoisted the flag
समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण
पन्ना समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

डिजिटल डेस्क  पन्ना। गणतंत्र दिवस जिले मे पूरे उत्साह के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में कोविड महामारी की गाइडलाइन का पालन करते हुये मनाया जायेगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह दिनांक २६ जनवरी को राम किशोर कांवरे च्नानोज् के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह में प्रात: ९ बजे ध्वजारोहण होगा तत्पशचात मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली जायेगी मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेगे तथा मार्चफास्ट का प्रदर्शन होगा। ९.३० बजे विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का समापन प्रात: ९ बजकर ३५ मिनट होगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय अशासकीय कार्यालयो मे शैक्षणिक संस्थाओं में प्रात: ८ बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। कोविड संक्रमण की गाइड लाइन की वजह से विद्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में विद्यार्थियो को नहीं बुलाया गया है। जिला पंचायत जनपद पंचायतो ग्राम पंचायतो के प्रशासकीय समिति के प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा विभागीय कार्यालयो में संस्था प्रमुख ध्वजारोहण करेगे। परेड का आयोजन जिला मुख्यालयों के अतिरिक्त नहीं होगा।

Created On :   27 Jan 2022 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story