रैपुरा में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Republic Day celebrated with gaiety in Raipura too
रैपुरा में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
पन्ना रैपुरा में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

डिजिटल डेस्क पन्ना। गणतंत्र दिबस के अबसर पर तहसील रैपुरा में विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। जिसमें संदीप सिंह ने थाना रैपुरा में, घनशयाम मिश्रा ने बन परिक्षेत्र रैपुरा में, लोकेश कुमार ने गांधी चबूतरा में, उर्मिला चौरसिया ने ब्लाक कांगेंस भवन में, अशोक जैन ने झंडा बाजार में, विजय मोदी सरपंच व हायर सेकेण्डरी विद्यालय में शाकिर अली सैयद, कन्या हाई स्कूल मे रीता प्रजापति व विद्युत विभाग में सतीश सैनी द्रारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर शहीदों को याद करते हुए कोविड-१९ गाईडलाईन का पालन करते हुये सरपंच विजय मोदी ने झंडा चौक में क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाईयां दीं। इसी प्रकार वन परिक्षेत्र रैपुरा में लोकेश कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 

Created On :   28 Jan 2022 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story