- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खुद तो बचाव करें ही स्टाफ को भी...
खुद तो बचाव करें ही स्टाफ को भी सुरक्षित रखते हुए करें काम
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है और काम भी जरूरी हैं, इसलिये खुद का बचाव करते हुए अपने स्टाफ को भी सुरक्षित रखते हुए काम करें। यह नसीहत संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने संभागीय अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि वायरस से बचने हर संभव प्रभावी कदम उठाए जाएँ। अगर किसी अधिकारी को संक्रमण हो भी गया तो वे उसे छिपाएँ नहीं बल्कि समय रहते टेस्ट कराएँ। संभागीय कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो लक्ष्य है उसे सितंबर तक पूरा कर लें। हैण्डपम्प की स्थितियों का जायजा लें, यदि कहीं खराबी है तो उसे तत्काल सुधारें।
दुर्घटनाओं को रोकने के हों प्रयास
नर्मदा विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि दायीं और बायीं तट नहर में कुछ न कुछ समस्या रहती है वह देखें। मुख्य ठेकेदार नहीं आते हैं और पेटी कॉट्रेक्टर काम छोड़ कर भाग जाते हैं तो उन पर कार्यवाही करें। नहरों में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास करने के लिए उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ विजिबल प्वॉइंट्स हैं वहाँ साइनेज लगायें।
31 तक कर लें रोड का काम7 पीआईयू के अधूरे कामों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी अप्रारंभिक कार्य हैं उनके कारणों की जाँच करें। संभागायुक्त ने एमपीआरडी को निर्देशित किया कि वे मंडला रोड की एक पट्टी को 31 अगस्त तक पूरा कर लें, ताकि सड़क पर आवाजाही शुरू हो सके।
फ्लाई ओवर के काम की हो निगरानी7 लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जितने भी निर्माण कार्य हैं उन्हें पूरा करें और शासकीय आवासों के लिए प्लान बनायें और प्रस्ताव दें। इसके साथ ही रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस के मेंटेनेंस कार्य भी करते रहें। इस संबंध में सोमवार को फ्लाई ओवर की समीक्षा बैठक बुलाई जाये ताकि कार्य में तेजी आ सके।
Created On :   5 Aug 2020 4:02 PM IST