गुरुकृपा हाउसिंग सोसायटी में दूषित जलापूर्ति से परेशान रहवासी

Residents troubled by contaminated water supply in Gurukripa Housing Society
गुरुकृपा हाउसिंग सोसायटी में दूषित जलापूर्ति से परेशान रहवासी
नागपुर गुरुकृपा हाउसिंग सोसायटी में दूषित जलापूर्ति से परेशान रहवासी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामेश्वरी रोड, कुंजीलालपेठ स्थित गुरुकृपा हाउसिंग सोसायटी में तीन माह से दूषित जलापूर्ति हो रही है। पाइप लाइन लीकेज होने से गटर का पानी नल में आने की नागरिकों की शिकायत है। धंतोली जोन के जोनल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निवारण करने की मांग की गई है। शिकायत में नागरिकों ने कहा है कि, संबंधित कर्मचारी से बार-बार शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार सोसाइटी के नागरिक धंतोली जोन जा धमके। गत 3 माह से सोसाइटी में दूषित जलापूर्ति होने की व्यथा सुनाई। दूषित पानी पीने पर िवविध बीमारियों का खतरा बढ़ने का नागरिकों को डर सता रहा है। बरसात के मौसम में समस्या और गंभीर हो सकती है। संभावित संकट से राहत प्रदान करने बरसात से पहले लीकेज दुरुस्त कर दूषित जलापूर्ति की समस्या हल करने की मांग की गई है। 

Created On :   5 Jun 2022 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story