संत आश्रम के साथ अद्र्धनारेश्वर मंदिर बनाने का संकल्प

Resolve to build Ardhanareshwar temple with Sant Ashram
संत आश्रम के साथ अद्र्धनारेश्वर मंदिर बनाने का संकल्प
पन्ना संत आश्रम के साथ अद्र्धनारेश्वर मंदिर बनाने का संकल्प

 डिजिटल डेस्क पन्ना । शहर के इंद्रपुरी कालोनी में कन्या छात्रावास के समीप श्रृद्धालुओं द्वारा एक बैठक आयोजित करते हुए मंदिरों की पवित्र नगरी पन्ना में अद्र्धनारेश्वर भगवान के मंदिर के निर्माण एवं संत आश्रम की स्थापना का संकल्प लिया गया। संकल्प के उद्देश्य की पूर्ति हेतु बैठक के दौरान समिति भी गठित की गई। बैठक की अध्यक्षता अरूण कुमार दीक्षित द्वारा की गई। बैठक में मौजूद श्रृद्धालुओं ने कहा कि पन्ना नगरी धार्मिक नगरी है परंतु पन्ना नगर क्षेत्र में साधु-संतों के लिए आश्रम नहंीं हैं। इंद्रपुरी कालोनी के आसपास संत आश्रम का निर्माण कराया जाना उचित होगा। श्रृद्धालुओं द्वारा बैठक के दौरान सुझाव रखा गया कि संत आश्रम के साथ ही भगवान अद्र्धनारेश्वर के मंदिर का निर्माण कार्य किया जायेगा। जिसके लिए श्रृद्धालुगण आपस में मिलकर जनसहयोग से राशि जुटाते हुए कार्य की रूपरेखा तैयार की जाये। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि कार्य लक्ष्यों की पूर्ति हेतु संत सेवा आश्रम समिति का गठन किया जायेगा। जिस पर मौके पर मौजूद लोगोंं द्वारा सहमति व्यक्त की गई और सर्वसम्मति से इस कार्य को आगे बढाने के लिए एक सात सदस्यीय श्री संत सेवा आश्रम समिति बनाई गई जिसका अध्यक्ष श्रीपाल साहू को बनाया गया। समिति में देवी सिंह उपाध्यक्ष, एडवोकेट रामकिशोर सिंह सचिव, कमलेश कुमार अवस्थी कोषाध्यक्ष, रत्नेश पटैरिया सहसचिव इसके अलावा हीरालाल विश्वकर्मा तथा आशीष कुमार मिश्रा वरिष्ठ सदस्य बनाए गए हैं। बैठक के दौरान समिति का विधिवत रूप से पंजीयन कराने और सम्पूर्ण कार्य की रूपरेखा तैयार करने के संबध में निर्णय लिया गया। 

Created On :   17 Jan 2022 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story