- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महावितरण के पास नहीं संसाधन, रेत से...
महावितरण के पास नहीं संसाधन, रेत से आग पर पाया जा रहा काबू
डिजिटल डेस्क, नागपुर. हाईराइज इमारतों में व जहां आग लगने की सबसे ज्यादा संभावना होती है, वहां फायर फाइटिंग संसाधन होना जरूरी हैै। महावितरण के सब स्टेशन हो या लोड बढ़ने से एरिया में केबल व ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई, लेकिन आग पर काबू पाने के िलए जरूरी फायर फाइटिंग संसाधन महावितरण के पास उपलब्ध नहीं हैं। आग लगने पर महावितरण कर्मचारी एरिया की बिजली बंद कर देते हैं आैर उसके बाद रास्ते पर पड़ी रेत से आग पर काबू पाने का प्रयास करते हैं। सरकार भी महावितरण को संसाधन खरीदने के लिए निधि उपलब्ध नहीं करा रही है।
महावितरण के नागपुर जिले में करीब 100 सब स्टेशन हैं। सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर, वीसीबी, कंट्रोल रूम, केबल का जाल, आउट गोइंग फीडर, बैटरी सेट आदि होता है। जरा सी चूक होने पर यहां आग भड़क सकती है। जिले में इतने ही वितरण केेंद्र हैं। एरिया में जो बिजली आपूर्ति हुई है, उसके मेंटेनंेस का काम वितरण केंद्र से होता है। प्रचंड गर्मी के कारण जिले में बिजली का लोड काफी बढ़ गया है। जगह-जगह आग लग रही है। कभी ट्रांसफार्मर, तो कभी केबल जल रहे हैं। दिन हो या रात, कभी भी केबल, जंपर, कंडक्टर व डीबी आग पकड़ रहे हैं। सूचना मिलने पर महावितरण कर्मचारी मौके पर तो पहुंच रहे हैं, लेकिन आग बुझाने के पहले एलटी नीचे करके बिजली बंद कर दी जाती है। इसके बाद रास्ते पर पड़ी रेत से आग बुझाई जाती है। महावितरण की आर्थिक स्थिति खराब होने से संसाधन खरीदने का बजट भी पिछले कई वर्षों से नहीं बना। नियमों पर गौर करें, तो महावितरण के पास फायर फाइटिंग के संसाधन होना जरूरी हैै। सार्वजनिक कंपनी होने से दमकल विभाग भी महावितरण पर इसके लिए दबाव नहीं बनाता।
एसएनडीएल के समय के संसाधन बेकार हुए किसी समय शहर के कुछ हिस्सों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था संभालने वाली एसएनडीएल ने फायर फाइटिंग संसाधन लिए थे। अब ये संसाधन बेकार हो गए हैं। संसाधनों की दुरुस्ती नहीं हुई आैर खाली पड़ी मशीनों में फिलिंग भी नहीं हो सकी है। आग भड़कने की संभावना होने पर महावितरण दमकल विभाग को सूचना दे रहा है।
शनिवार रात करीब 11 बजे धरमपेठ ट्रैफिक पार्क के पास ट्रांसफार्मर में आग लग गई। स्थानीय व्यक्ति ने इसकी सूचना महावितरण को दी। महावितरण के एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पारेख ने टीम को घटनास्थल भेजा। पश्चात महावितरण के कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर आग पर काबू पाया। एरिया की बिजली बंद करने के बाद पेड़ की टहनियां तोड़ीं आैर उसके माध्यम से आग बुझाई। रविवार दोपहर को बगड़गंज एरिया में िरंग मेन यूनिट (आरएमयू) में आग लग गई। बगड़गंज में 15 दिन में यह तीसरी बार आग लगी। गणेशपेठ एरिया में भी बिजली संसाधन तीन बार जल गए। ट्रांसफार्मर में ऑयल होता है आैर आग लगने पर इसमें धमाका हो सकता है।
Created On :   6 Jun 2022 6:31 PM IST