- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: मॉकपोल की कार्यवाही हेतु...
पन्ना: मॉकपोल की कार्यवाही हेतु कर्मचारियों को सौंपे दायित्व
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. धुर्वे ने मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा प्रसारित निर्देशों के अनुसार ईव्हीएम की एफएलसी पूर्ण होने के उपरांत मॉकपोल की कार्यवाही करने हेतु कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में लगाए गए सभी शासकीय सेवक अनिवार्यतः मास्क लगाकर आएंगे और कार्य के दौरान मास्क लगाकर रखेंगे तथा सामाजिक दूरी का पालन करेंगे। एफएलसी के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, मोबाईल, कैमरा, गोपनीय पेन आदि ले जाना वर्जित रहेगा इसलिए आप सभी उक्त सामग्री लेकर न आएं। यदि आप सामग्री लेकर आते हैं तो उसके सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी कार्यालय की नही होगी और इसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा है कि आप अपने साथ लंच अथवा अन्य स्वल्पाहार की सामग्री जो भी लाना चाहें लेकर आ सकते हैं तथा स्वयं के पेयजल लाने की भी अनुमति रहेगी। चूंकि कार्य अनवरत चलेगा इसलिए स्वयं का भोजन एवं कोविड-19 संक्रमण के बचाव की दृष्टि से पेयजल भी साथ लाएं। मॉकपोल के दौरान राजनैतिक दल के व्यक्ति/पंचायत के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने श्री बी.के. त्रिपाठी सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना को आदेशित किया है कि मॉकपोल के दौरान शासकीय कर्मचारियों द्वारा कार्य संपादन करने एवं राजनैतिक दलों/पंचायत के पदाधिकारियों की पृथक-पृथक सुरक्षित बैठक व्यवस्था कार्य संपादन के एक दिन पूर्व करना सुनिश्चित करें। मॉकपोल का कार्य 07 अक्टूबर 2020 को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर निर्धारित मशीनों का मॉकपोल पूर्ण होने तक निरंतर चलेगा, ड्यूटी पर लगाए गए सभी शासकीय सेवक 7 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित हो जाएं। ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को उक्त दिनांक का अवकाश नियंत्रणकर्ता/कार्यालय प्रमुख द्वारा स्वीकृत नही किया जाएगा तथा अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक/वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। सभी कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के संबंधित शासकीय सेवक को आदेश तामील कराकर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
Created On :   6 Oct 2020 1:51 PM IST