ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य के लिए सौंपा दायित्व

Responsibility assigned for EVM commissioning work
ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य के लिए सौंपा दायित्व
पन्ना ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य के लिए सौंपा दायित्व

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने पन्ना जिले में नगरीय निकायवार ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद अजयगढ, पवई एवं गुनौर तथा तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद अमानगंज, देवेन्द्रनगर, ककरहटी और अधीक्षक भू-अभिलेख एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कमीशनिंग का कार्य संपन्न करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। कमीशनिंग कार्य के लिए दल भी गठित किए गए हैं। ग्रामीण यंात्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री सुरेश कुमार टेकाम को जिला नोडल अधिकारी और सहायक यंत्री धीरज चौधरी एवं रोहित मालवीय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्ट्रांग रूम में दायित्वों के निर्वहन के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। कमीशनिंग कार्य इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा। प्रथम चरण में नगर पालिका परिषद पन्ना की ईव्हीएम कमीशनिंग का कार्य बुधवार से शुरू हुआ। नगरीय निकाय पन्ना का कमीशनिंग कार्य 30 जून को भी होगा। इसी तरह 1 जुलाई को नगर परिषद अजयग? एवं ककरहटी और 2 जुलाई को नगर परिषद देवेन्द्रनगर का ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य होगा।

Created On :   30 Jun 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story