- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 12 वीं पूरक परीक्षा में 25.87%...
12 वीं पूरक परीक्षा में 25.87% छात्र हुए हैं उत्तीर्ण
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य बोर्ड की कक्षा 12 वीं के नए पाठ्यक्रमों के अनुसार पूरक परीक्षा देने वाले महज 25.87 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि कक्षा 12 वीं के पुराने पाठ्यक्रमों के आधार पर परीक्षा देने वाले 27.31 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है। बुधवार को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया। यह पूरक परीक्षा सितंबर-अक्टूबर के बीच आयोजित हुई थी। राज्य बोर्ड के अनुसार 9 विभागीय मंडलों में विज्ञान, कला, वाणिज्य और एचएससी वोकेशनल संकाय के नए पाठ्यक्रमों के अनुसार कुल 2 हजार 109 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 1 हजार 809 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा दी। इसमें से सिर्फ 468 विद्यार्थी उत्तीर्ण हो पाए। नए पाठ्यक्रमों के आधार पर पूरक परीक्षा देने वाले 25.87 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। जबकि विज्ञान, कला, वाणिज्य और एचएससी वोकेशनल संकाय के पुराने पाठ्यक्रमों के अनुसार 12 हजार 534 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया था। जिसमें से 12 हजार 160 विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से 3 हजार 322 विद्यार्थियों को सफलता मिल पाई है। पुराने पाठ्यक्रमों के अनुसार पूरक परीक्षा देने वाले 27.31 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। राज्य बोर्ड ने बताया कि कक्षा 12 के नए पाठ्यक्रमों के आधार पर पूरक परीक्षा देने वाले पुणे मंडल में 26.72 प्रतिशत, नागपुर मंडल में 20.35 प्रतिशत, औरंगाबाद मंडल में 36 प्रतिशत, मुंबई मंडल में 15.06 प्रतिशत, कोल्हापुर मंडल में 22.63 प्रतिशत, अमरावती मंडल में 11.82 प्रतिशत, नाशिक मंडल में 30 प्रतिशत, लातूर मंडल में 36.49 प्रतिशत और कोंकण मंडल में 0 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पुराने पाठ्यक्रमों के आधार पर पूरक परीक्षा देने वाले पुणे मंडल में 24.89 प्रतिशत, नागपुर मंडल में 40.46 प्रतिशत, औरंगाबाद मंडल में 39.82 प्रतिशत, मुंबई मंडल में 19.55 प्रतिशत, कोल्हापुर मंडल में 29.28 प्रतिशत, अमरावती मंडल में 38.40 प्रतिशत, नाशिक मंडल में 28.92 प्रतिशत, लातूर मंडल में 47.10 प्रतिशत और कोंकण मंडल में 13.15 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी पूरक परीक्षा परिणाम के पुनर्मूल्यांकन व स्थलांतर प्रमाणपत्र के लिए वेबसाइट http://verification.mh-hsc.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे।
पिछले तीन सालों में कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा के नतीजों की स्थिति
साल 2021- 25.87 प्रतिशत
साल 2020 - 18.41 प्रतिशत
साल 2019 - 23.17 प्रतिशत
Created On :   20 Oct 2021 8:31 PM IST